बॉलीवुड में VFX And CGI के आने से
Bollywood में VFX And CGI के आने से बॉलीवुड का जब कभी पहले नाम आता था तो एक्शन ड्रामा से भरी रोमेंटिक मूवी ही याद आती थी लेकिन वक़्त के साथ साथ बॉलीवुड के साथ एक चीज़ और जुड़ गयी जिसे सिनेमा को पूरी तरह बदल कर रख दिया (VFX) विसुअल इफेक्ट्स और (CGI) कंप्यूटर जनित चित्र। ये तकनीक न सिर्फ फिल्म के सीन्स को बदल रही है बल्कि बॉलीवुड में सिनेमा को देखना का तरीका और कल्चर दोनों को बदल रही है।
VFX And CGI की जरूरत
बॉलीवुड में भी अब ऐसी कहानी बन रही है जिनकी स्टोरीज को पर्दो पर उतरने के लिए सिर्फ कैमरा या सेट ही काफी नहीं है आप इमेजिन कीजिये एक ऐसा जंगल जहा बड़े बड़े जानवरो के साथ जैसे डीओनोसॉर के साथ इंसान भी रह रहे हो या समुन्द्र के अंदर इंसानो का जीवन इन्ही आसधारणो चीज़ो को परदे पर उतरने के लिए या आशम्भव को संभव बना दे और यही काम करता है VFX And CGI
कैसे बदल रहा है bollywood
अभी जल्दी में आयी मूवी ‘कल्कि” जिसमे हमारी सोच से परे जो हथियार दिखाए गए है और उस मूवी की स्टोरी को परदे पर रियल फील देना ये सब VFX और CGI की ही देन है बिना इस तकनीक के इन दृश्यों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इसका एक और उद्हारण है बाहुबली ये मूवी किसने नहीं देखि होगी इस मूवी कौन वाक़िफ़ नहीं है इस मूवी के विशाल महल और इतने बड़े बड़े युद्ध जिसमे सेना की लाखो में संख्या हो ये सब मुमकिन हो पाया है VFX And CGI से।
- बॉलीवुड में धीरे धीरे सुपर हीरो भी एंट्री मार चुके है जिसके उद्हारण है ”कृष ‘और ”रावण ‘हमरे देश में सुपर हीरो को भी काफी पसंद किया जाता है शक्तिमान शो किस को याद नहीं होगा एक वो टाइम था जिसको देखने के लिए हम लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते थे। बस अब उसी चीज़ को एडवांस बना के हमारे सामने राखी जा रही है जिसका एक्साम्प्ले है कृष एंड रावण और ये सब मुमकिन हुआ है CGI से जिसकी वजह से ही हम अपने सुपर हीरो के इतने अच्छे अच्छे कॉस्टूयम देखने को मिलते है और एक खास चीज़ और है जो हम सभी को पसनद है हमारे सुपर हीरो का उड़ना और दुश्मनो को धुल चटाना ये सब भी CGI का ही कमाल है
VFX And CGI मिश्रण
Science Fiction And Fantasy जैसी मूवी जो हमें एक अलग ही दुनिया का अनुभव कराती है और इसका सीधा उद्हारण है रोबोट और ब्रह्मास्त्र,ये कुछ ऐसी मूवीज है जो विज्ञानं और मैजिक का अद्भुत मिश्रण है रोबोट मूवी में रजनीकांत जी का चिठ्ठी किरदार जो की एक एडवांस रोबोट है ये सब हम CGI से ही किरदार को इतना आकर्षण और रियल प्रभाव दे पाए और दोस्तों वही बात करे ब्रह्मास्त्र फिल्म की उस मूवी में जितनी भी ब्रह्मांडीय शक्तियों और तिलस्मी हथियार इतने आकर्षित और दमदार दिखाए गए है वो केवल VFX की वजह से संभव हो पाए है। इन सभी मूवीज के सीन्स हॉलीवुड मूवी से काम नहीं थे।हम VFX और CGI के मिश्रण से ही हम इस तरीके की मूवी बना पा रहे है।
VFX और CGI के फायदे
इन टेक्नोलॉजी ने कहानी कहने के तरीके को ही बदल दिया है। अब निर्देशक अपनी कल्पना को बिना किसी बाधा के बड़े पर्दे पर उतार सकते हैं। ये तकनीकें दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देती हैं, जो उन्हें वास्तविक दुनिया से दूर एक नई और अविश्वसनीय दुनिया में ले जाती हैं।