Bollywood Cinema में जिन्होंने हिन्दू देवी देवताओ का रोल निभा कर पाई शोहरत की बुलंदियां”
Bollywood Cinema में जैसा की हम सभी जानते है सदियों से जो हमारा इतिहास है वो कभी किताबो द्वारा बताया जाता है या कभी फिल्मो द्वारा फिर चाए वो हमारे देवी देवताओ से रिलेटेड हो या हमारे देश के लिए शहीद हो गए सैनिक उनसे रिलेटेड हो लेकिन बात करे उन एक्टर की तो एक नाम आता है सिराज मुस्तफा खान जिनोह्णे जय हनुमान शो में हनुमान जी का बोहोत अच्छा रोल निभाया जिसकी वजह से ये हर घर में बोहोत पॉपुलर हो गया था और दूसरे आते है संजय खान जिन्होंने टीवी सीरियल में बल्कि Bollywood Cinema में में काफी पॉपुलरटी पायी है और उन्होंने भी टीवी शो में जय हनुमान का किरदार निभाया था और साथ ही वो रियल लाइफ में भी हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त है.
Bollywood Cinema का सबसे पहला नाम आता है महाभारत के सबसे फेमस अर्जुन का, जो ये किरदार फिरोज खान ने निभाया था जिन्होंने महाभारत में अर्जुन के किरदार की बहुत अच्छी परफॉमिस दी थी और आज भी लोग इन्हे बहुत पसंद करते है जिसके बाद इन्होने अपना नाम फिरोज खान से अर्जुन रख लिया अगर बात करे दूसरे एक्टर की तो बॉलीवुड के सबसे पुराने एक्टर दिलीप कुमार की तो ,शायद काफी कम लोग जानते होंगे की ये मुस्लिम एक्टर है और इनका रियल नाम युसुव खान था और इन्होने बॉलीवुड दुनिया में हिन्दू नाम रख कर कमाया इसलिए उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार ही रख लिए आपको बता दे पहले बॉलीवुड में एकलौते सुपर स्टार थे जो काफी जयदा फेमस थे। और बॉलीवुड के बहेतरीन कलाकर इरफ़ान खान जो मुस्लिम होने के बावजूद जय हनुमान Show महृषि वाल्मीकि का रोल निभाया था। जो की काफी पुरानी मूवी थी और 1997 में आयी थी.
Bollywood Cinema मुस्लिम बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शामिल है
Bollywood Cinema में उनीसवी सदी की फेमस एक्टर्स मीनाकुमारी जो मुस्लिम घर में पैदा हुई थी और रियल नाम महजबी बानो था और इन्होने भी बॉलीवुड इंडस्ट्रीज को बेहतरीन फिल्मे दी है और इनके बाद आती है आज के ज़माने की फीमेल एक्टर्स आलिया भट्ट जिन्होंने अपने नाम कई सुपरहिट फिल्मे की है और जानकारी के लिए आपको बता दे ये एक मुस्लिम फॅमिली से बिलोंग करती है क्यूंकि इनके दादा जी का नाम शिरीन मोहम्म्मद अली खान था जो मुस्लिम थे और इनके बाद बॉलीवुड की फेमस तब्बू भी आती है जिनका नाम तब्बसुम फातिमा हाश्मी है
और इनके बाद आता है सलमान खान का , जैसा की हम को पता है सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में काफी अच्छी फिल्मे दी है जिसमे से काफी फिल्मे हिट भी गयी है और काफी एवरेज लेकिन बात करे इनकी परसनल लाइफ की तो ये रियल लाइफ में गरीबो लोगो की मदद करते है और नए कलाकारों को मौका भी देते है और जैसा की हम जानते है की सलमान खान ने बजरंगी भाईजान ,भारत ,एक था टाइगर ,जैसी फिल्मे में ये देश लिए ये इतना मरते मिटते देखते है जिसकी वजह से ये इनको लोग इतना पसंद करते है
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।