South Indian Remakes in Bollywood: फ़िल्मी इंडस्ट्रीज में आये दिन कुछ न कुछ बदलता आ रहा है जैसे की,फिल्मो का रीमेक बनाने का चलन जो काफी टाइम से चलता हुआ आ रहा है और बॉलीवुड में ऐसी कई मूवीज है जो साउथ इंडस्ट्री में बोहोत कम हिट हुई है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में डब होने के कारण सुपर ब्लॉकबस्टर तक साबित हुई है।और उन फिल्मो की बात करे तो नंबर 1 पर आती है शारुख खान की फिल्म ‘में हु ना, जो की लोगो द्वारा काफी पसंद की गयी थी।और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। और इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन, जायद खान और अमृता राव नजर आईं थीं। जिन्होने इस फिल्म से काफी वाहवाही बटोरी थी। लेकिन हम आपको बता दे , इस फिल्म का रीमेक साउथ इंडस्ट्री के तमिल में किया गया था जिस फिल्म का नाम ऐगन था जिसमें साउथ अभिनेता अजीत कुमार लीड रोल में दिखाई दिए थे।
बॉलीवुड इंडस्टी के भाई जान यानिकि सलमान खान की फिल्म वांटेड , बॉडीगॉर्ड ,और दबंग।
South Indian Remakes in Bollywood: सलमान खान की फिल्म वांटेड फिल्म जिसने सालमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुपर हीरो बना दिया था लेकिन आप जानते है यह साउथ की रीमेक हैं,जो की एक तेलुगु फिल्म पोक्किरी का रिमेक है। और इसके आलावा बॉडीगॉर्ड फिल्म जिसमे सलमान खान की कॉमेडी और एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था वो एक मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड का ही रीमेक है. और अब आती है दबंग मूवी जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था लेकिन हम आपको बता दे यह फिल्म किसी फिल्म की रीमेक नहीं थी बल्कि दबंग फिल्म को साउथ में रीमेक हुई है। भाईजान की फिल्म दबंग साल 2010 में आई थी। फिल्म में लोगों को एक्शन के साथ ही चुलबुल पांडे और रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा की केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी। लेकिन इस फिल्म का रीमेक 2012 में गब्बर सिंह के नाम रिलीज हुई और पवन कल्याण स्टारर ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी। बताया जाता है कि यह फिल्म दबंग की रीमेक था।
शाहिद कपूर की मूवी कबीर सिंह ने साउथ से भी ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉपुलरटी पायी
South Indian Remakes in Bollywood: शाहिद कपूर की कबीर सिंह जिसने रातो रात शाहिद कपूर को सुपरस्टार बना दिया था। लेकिन हम आपको बात दे की ये कबीर सींग मूवी साउथ इंडस्ट्री की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म की रीमेक है।जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार चाँद लगा दिए क्यूंकि इस फिल्म शाहिद कपूर का ड्रेसिंग,हेयर स्टाइल ,और उनका ऐटिटूड, गुस्सा जो उनको ही ले डूबता है वो लोगो को काफी पसंद आया हलाकि जब ये फिल्म बॉलीवूड इंडस्ट्रीज में उत्तरी तो कुछ यंगर पर गलत प्रभाव भी पड़ा और यह फिल्म फॅमिली मूवी नहीं लेकिन पुरे इंडिया काफी पॉपुलर हो चुकी थी कबीर जिसकी वजह से इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और शाहिद कपूर अभी तक की सबसे बड़ी सोलो रिलीज फिल्म रही है
गजनी मूवी जो साउथ इंडस्ट्रीज की डब की गयी है।
South Indian Remakes in Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने सुपर एक्टर आमिर खान , जिन्होंने अपने करियर में पहले कभी रीमेक फिल्म में काम नहीं किया था, जिसकी वजह शुरू में थोड़ा हिचकिचा रहे थे।लेकिन यह फिल्म आमिर खान के लाइफ की बहुत एक्सपेंसिव मूवी साबित हुई थी जिसने लगभग 112 करोड़ कमाए थे। हालकि आज आमिर खान ने गजनी के आलावा भी इन्होने कई ऐसी फिल्म की जिन्होने इनको बेस्ट बना दिया था जैसे की,लगान,राजा हिंदुस्तानी,3 इडियट्स ,धूम ३ और दंगल , जिन्होंने बॉलीवूड इंडस्ट्री चार चाँद लगा दिए थे।
बॉलीवुड के सितारों ने अक्षय कुमार अजेय देवगुन भी साउथ की रीमेक की हुई फिल्मो में काम करा।
South Indian Remakes in Bollywood: अजेय देवगुन की फिल्म दृशयम जिसके 2 पार्ट आये थे लेकिन क्या आप जानते है। ये फिल्म साउथ की है जिसका साउथ तमिल में पापनासम नाम है और अक्षय कुमार की मूवी राऊडी राठौर जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में हंगामा मचा दिया था जिसका एक सांग चिंता ता ता चिंता चिता काफी फेमस हुआ था और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था और हम आपको बता दे अक्षय कुमार की यह फिल्म साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ‘विक्रमारकुडु’ की रीमेक है जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। और इनके आलावा और भी ऐसी काफी मूवीज है जो फिल्म इंडस्ट्रीज डब हो चुकी है और आगे भी होती रहेगी।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।