“2 Two Superstars’ Upcoming Movies: Ready to Storm Bollywood: “बॉलीवुड में बवंडर मचाने वाली इन दो एक्टर की आने वाली मूवी

Upcoming Movies

Upcoming Movies: जैसा की हम सभी जानते है बोलीवूड में पिछले कुछ समय से सिर्फ से शाहरुख़ खान ही नज़र आ रहे है। जिनकी पठान , जवान, डंकी जैसी मूवीस ने पुरे इंडिया में तहलका मचा दिया था। और दूसरे एक्टर है आमिर खान जिनकी ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट ही जाती थी लेकिन 2022 में इनकी एक मूवी आयी थी लाल सिंह चड्डा जो इंडस्ट्रीज में बुरी तरह पिट गयी थी और इस फिल्म पर बहुत बवाल भी हुआ था। लेकिन अब इन दोनों एक्टर की मूवी आने वाली है।जिनके नाम है

Upcoming Movies: बॉलीवुड के किंग खान यानिकि शाहरुख़ खान जिनके फैन इंडिया में ही नहीं बल्कि और भी देशो में भी हज़ारो लाखो फैन है जिनको हर कोई पसंद करता है।और इनकी जब भी कोई मूवी आने वाली होती है। तभी लाखो करोडो टिकटस एडवांस में बुकिंग हो जाती है। और शाहरुख़ खान एक ऐसे एक्टर में से आते है जिनको ज्यादा आराम करना बिलकुल भी पसंद नहीं है जो 58 साल की उम्र में आज भी बहुत मेहनत करते है। क्यूंकि दिन में ये बस एक बार ही खाना खाते है और एक दिन में बस चार पांच घंटे ही सोते है। शुरुवात करते है इनकी अपकमिंग मूवी की

Upcoming Movies

Upcoming Movies: फर्स्ट नंबर पर है शाहरुख़ खान की किंग मूवी जिसका लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है और अगर बात करे इस फिल्म की स्टोरी की तो यह फिल्म एक फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: की रीमेक है जिसमे शाहरुख़ खान और इनकी बेटी लिड रोल में नज़र आएँगी। और इस फिल्म में शाहरुख खान, का किरदार एक प्रोफेशनल किलर का है। वहीं, सुहाना एक ऐसी लड़की का किरदार निभाएगी जिसने अपने परिवार को खो दिया है। जिस वजह से वो लड़की शाहरुख़ खान की सुरक्षा में रहती है।

Upcoming Movies

Upcoming Movies: सेकंड नंबर पर है [पठान मूवी का सेकंड पार्ट] जैसा की हम सभी जानते है शाहरुख़ अपनी ‘जीरो’ फिल्म फ्लॉप होने के बाद 5 साल बाद बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में धमाकेदार एंट्री मारी जिसमे से इनकी पहली मूवी पठान जिसने पुरे इंडिया में नहीं बल्कि पुरे वर्ल्डवाइड में 1050.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी लेकिन अब इस फिल्म का सेकंड पार्ट आने वाला है जिसका लोगो को इंतज़ार है और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है की इस बार पठान 2 में पहले से भी ज्यादा डबल एक्शन देखने को मिलेगा।

Upcoming Movies: बॉलीवुड के सेकंड सुपरस्टार आमिर खान जिन्होंने गजनी मूवी से बहुत पॉपुलरटी पायी थी। जिसके बाद इन्होने pk , दंगल जैसी सुपरहिट मूवीस में काम किया लेकिन उसके बाद इनकी जो भी मूवी आयी वो ज्यादा तर फ्लॉप ही गयी। जिसमे से एक फिल्म इनकी लाल सिंह चड्डा थी जो बहुत बुरी तरह पीटी थी। और इस फिल्म को काफी लोगो ने बॉयकट भी किया। अगर बात करे इनकी आने वाली फिल्मो की इस बार आने वाले इन दो सालो में इनकी कुछ धमाकेदार 6 मूवीज आने वाली है। जो है read more:बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपनी किस्मत चमकाने वाली साउथ की कुछ एक्टर्स

Upcoming Movies

Upcoming Movies: फर्स्ट मूवी है गजनी मूवी का सेकंड पार्ट जिसके के लिए लोगो को 2 साल तक इंतज़ार करना पड़ेगा क्यूंकि गजनी मूवी के सेकंड पार्ट में इस बार बहुत तगड़ा सस्पेंस देखने को मिलेगा। जिसमे बताया जा रहा है की यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली 100 करोड़ रुपये की फिल्म रहेगी जिसमे 100 करोड़रुपए लग जायेगे। लेकिन यह फिल्म 2027 में आ सकती है अगर बात करे इस फिल्म की स्टोरी की तो जैसा हम सभी जानते गजनी मूवी में आमिर खान की गर्ल फ्रेंड की मौत हो जाती है जिसकी वजह से उनकी याददाश्त चली जाती है इस बार यह फिल्म तम‍िल के साथ ही तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्‍नड़ में भी रिलीज होगी।

Upcoming Movies

Upcoming Movies: सेकंड मूवी [लाहौर 1947 ] जो सनी देओल की मूवी है और इस मूवी में पहली बार आमिर खान भी नज़र आ सकते है जिसमे इनका कैमियो रोल हो सकता है। और जानकारी के लिए बता दे यह फिल्म खुद आमिर खान ने ही प्रोड्यूस की है जिसमे सनी देओल के अलावा शबाना आज़मी, प्रीति ज़िंटा, अभिमन्यु सिंह और करण देओल भी अहम किरदार निभाएंगे ।

Upcoming Movies

Upcoming Movies: थर्ड मूवी है इनकी[ सितारे जमीन पर] जिसकी चर्चा जोरों-शोरों के साथ हो रही है क्यूंकि यह आप सबको अगले ही साल देखने को मिल जाएगी। और बात करे इस फिल्म की कहानी की तो बताय जा रहा है की सितारे जमीन पर’ है। ये एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जो मेंटली चैलेंज बच्चों को ट्रेंड करता है. जो मार्च 2025 में आ सकती है। और हम आपको बता दे , यह फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का रीमेक है जो की 2018 में आयी थीका रीमेक है और इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की आमिर खान ने इस फिल्म को साइन करके लोगो दिल फिर से जीत लिया है।और हो सकता है ये फिल्म तगड़ी बहुत कमाई कर पाए।

Upcoming Movies

Upcoming Movies: फोर्थ निम्बर है[ सरफरोश 2 ] जिसको इंडस्ट्रीज में आय हुए 25 साल हो चुके है लेकिन अब इसका सेकंड पार्ट भी आ सकता है। आमिर खान ने खुद इस फिल्म के सीक्वल के बनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह इसे सीरियसली लेंगे और इस पर जल्द ही काम शुरू करेंगे.

Upcoming Movies

Upcoming Movies: फाइव नंबर पर है [टाइम मशीन ] यह फिल्म सन्न 1992 की अधूरी फिल्म थी। जिसे शेखर कपूर ने डाइरेक्ट की थी लेकिन बजट की कम होने के कारण ये फिल्म कभी भी रिलीज नहीं हो पाई थी। और अब खबर आयी है की यह इस फिल्म पर आमिर खान दुबारा बहुत मेहनत कर रहे है। और इस फिल्म कहानी की बात करे तो यह फिल्म एक अनाथ बच्चे की कहानी है जो अपने माता-पिता के बारे में जानना चाहता है. जिसके बाद एक वैज्ञानिक उसके लिए एक मशीन बनाता है जिसके जरिये वह समय पार यात्रा कर अपने माता-पिता से मिल लेता है।

Upcoming Movies: सिक्स नंबर पर है महाभारत फिल्म जिसे लेकर आमिर खान कहते है की उनका हमेशा से ही सपना था की महाभारत’ मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था। लेकिन वो थोड़ा वो डरते भी है क्यूंकि महाभारत जैसी फिल्म में बस एक्टिंग करना ही नहीं होता बल्कि महाभारत जैसी फिल्म में आपको एक यज्ञ करना पड़ता हैं। इसिलए मैं इसे सामने लाने से डरता हू। और कहा जा रहा है की डायरेक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया है. हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP