Filmi Halchal

“Bhagam Bhag 2: नए जोड़े के साथ फिर से हंसी के ठहाके लगाने आ रहे हैं Akshay Kumar!”

Bhagam Bhag 2

Bhagam Bhag 2: अक्षय कुमार नंबर वन खिलाड़ी के साथ साथ कॉमेडियन एक्टर के नाम से भी जाने जाते है जहाँ उन्होंने कई ऐसी कॉमेडी फिल्मे की है जिसे देखकर लोगो के हॅसते हॅसते पेट में दर्द हो जाता है। लेकिन उन्ही फिल्मो से इनकी एक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल आने वाला है। जिसमे अक्षय कुमार तो वापसी करेंगे और साथ ही नए किरदार भी है

Bhagam Bhag 2: भागम भाग फिल्म जो 2006 में आयी थी और आज भी लोगो के दिलो में जिन्दा है जिसके आये दिन सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स भी वायरल होते रहते हैं। जिन्हे देखकर लोग इस फिल्म को दुबारा देखते है। लेकिन अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है। जिसकी खबर सुनकर लोगो के दिल में फिर से ख़ुशी जाग उठी है।

Bhagam Bhag 2

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Exit mobile version