1 नंबर पर है [राखी सावंत ]
Bollywood celebrities ruined by surgery: जो बॉलीवुड इंडस्ट्रीज सबसे बिंदास लड़की है।और हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है।और इनके बारे में कहा जाता है कि इनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब वो पडोसी का फेका हुआ खाना खाती थी और इनकी मां ईंट-पत्थरों पर खाना बनाती थी।और ये एक ऐसी फॅमिली से बिलोंग करती थी जहाँ लड़कियों की शादी जल्दी करवा दी जाती है लेकिन इनको शादी नहीं करके फिल्मो में एक्ट्रेस बनना था।जिसकी वजह से इनके माँ बाप भी इनको बहुत मारते थे। लेकिन ये कहा रुकने वाली थी जैसे की आज भी वो किसी न किसी लाइमलाइट में आने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती ठीक वैसे ही वो उस वक्त नहीं रुकने वाली थी और हम आपको बता दे फिल्मो एक्टर्स बनने के साथ साथ इनको डांस करना भी बहुत पसंद था।जिसके लिए इन्होने दर दर ठोकरे और बहुत ताने भी सुने है।और इन्ही तानो की वजह से वो एक दिन हॉस्पिटल गई। जहाँ उन्होंने डॉक्टर से कहा की आप मुझे चेंज क़र सकते है आप मुझे हेरोइन बना सकते है। जिसके बाद उनका जवाब सुनकर डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। जिसके बाद राखी सावंत ने परदेसिया, मोहब्बत है मिर्ची, और में हु न फिल्म में आने का मौका मिला। इसके बाद इनको छोटी मोटी फिल्मे मिलने लगी लेकिन राखी सावंत को सर्जरी से कुछ फायदा तो मिला पर उनकी ओवर-एक्सपेरिमेंटेशन से उनकी नेचुरल ब्यूटी को नुकसान पंहुचा और उन्हें सीरियस रोल्स मिलना बंद हो गया।राखी ने खुद भी अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात की है।
2 नंबर पर है [आयेशा टाकिया ]
Bollywood celebrities ruined by surgery: जिन्होंने अपनी असली पहचान टार्ज़न दा वंडर कार मूवी से पायी थी।जिसके बाद ये बॉलीवुड इंडस्ट्रीज की सबसे क्यूट गर्ल में से एक गिनी जाने लगी जिनका हर कोई दीवाना था। लेकिन ऐसा क्या हुआ की आयेशा टाकिया अपने Lip Fillers And Other Enhancements करवाने पड़ गए। जबकि उनको सलमान खान वांटेड जैसी सुपरहिट मूवी में भी आने का मौका मिला था लगभग सब कुछ अच्छा ही चल रहा था लेकिन हम आपको बता दे आयेशा जब से शादी के बंधन में बंधी है तब से उन्होंने फिल्मो से मुँह मोड़ लिया था।और जब से इन्होने अपने ब्रेस्ट इंप्लांटेशन और अपने चेहरे की मल्टिपल सर्जरी करवाई तब से लोगो ने इनका खूब मजाक उड़ाया जिसमे से कुछ लोगो का कहना है की मधुमक्खी ने उनके होठों पर डंक मार दिया। क्यूंकि उनका चेहरा पहले के मुकाबले काफी अलग था. जिसकी वजह से वो काफी अलग लग रहीं थीं, एक पल के लिए ऐसा लगा कि,उनकी सर्जरी कि गलत हो गई है जिसकी वजह से इनको बॉलीवुड फिल्मो में काम मिलना बंद हो गया था।READ MORE: बॉलीवुड के ऐसे कौन से फ़िल्मी स्टार है जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर चमकाई किस्मत।
3 नंबर पर है [कोइना मित्रा]
Bollywood celebrities ruined by surgery: जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में खुल्लम खुल्ला सांग और साकी साकी सांग पर. अपने धमाके दार डांस से तहलका मचा दिया था। और हम आपको बता दे, ये उस टाइम बहुत बेहतरीन डांसर और फिटेनस फ़िक्र लड़की थी।जिनके इंडस्ट्रीज में हर कोई दीवाना था। लेकिन अचानक इनकी दो गलती से इनको फिल्म इंडस्ट्रीज अलविदा कहना पड़ा जिसमे इनकी पहेली गलती ये थी की कोइना ने किसी से पैसे उधर लिए थे जो वो चूका नहीं पायी जिसकी वजह से उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था और साल 2013 में उनके खिलाफ चेक बाउंस का केस दर्ज करवाया गया था। इस मामले में एक्ट्रेस को 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई थी।और दूसरा वजह हैं, की कोएना मित्र ने अपने (नोज ) की सर्जरी करवाई थी।जो उनके लिए एक बड़ी गलती साबित हुई ,क्यूंकि उनके चेहरे का नेचुरल लुक ही बदल गया था जिसका लोगों ने काफी मज़ाक भी बनाया था और सर्जरी उनके करियर को नीचे गिरने की वजह बनी जिससे वो फिल्म इंडस्ट्रीज से बहुत दूर चली गयी।
4 नंबर है [अनु अग्रवाल]
Bollywood celebrities ruined by surgery: जिन्होंने फिल्म “आशिकी” में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना एक अलग ही नाम बनाया था। लेकिन बाद में इनकी जो भी फिल्म आयी उनसे ये ज्यादा कुछ अचीव नहीं कर पायी। लेकिन फिर भी इन्होने लोगो दिल में अच्छी खासी जगह बनाई थी पर इनके साथ ऐसा क्या हुआ जिसके बाद ये फिल्म इंडस्ट्रीज में दिखाई देना बंद हो गयी। दरअसल हम आपको बता दे ,इनका एक बहुत ही बुरा एक्सीडेंड हुआ था।जिससे इनकी पूरी लाइफ बदल गयी और इस हादसे से ना सिर्फ उनकी याददाश्त गयी , बल्कि वो पैरालाइज्ड भी हो गई थीं और उनका फेस भी बोहोत डेमेज हो गया था। जिसकी वजह से इनको सर्जरी करवानी पड़ी। और लगभग 29 दिनों तक वो कोमा में भी रही थी।फाइनली इनकी याददाश्त 3 साल तक चले लंबे ट्रीटमेंट के बाद वापस आयी लेकिन जो कुछ उनकी लाइफ में पहले था।अब ऐसा बिलकुल नहीं है। क्यूंकि इनका फेस पहले से ज्यादा बेहतर नहीं था जिससे वो फिल्मो में COME BACK नहीं क़र सकी और आज कल अनु अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और इसके आलावा वो योगा और आध्यात्म की ज्यादा ध्यान देती है जिससे उनका मन शांत रहे।
Bollywood celebrities ruined by surgery तो दोस्तों ये तो कुछ फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कुछ ऐसे लोग जिन्होंने अपने आप को ज्यादा सूंदर बनाने के चक्कर में अपना करियर ही ख़राब कर लिया। में आशा करती हूँ आपको हमारा ब्लॉग पढ़कर अच्छा लगता होगा।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।