Bollywood Celebs Who Quit Acting: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में ऐसे काफी एक्टर्स है जिन्होंने कुछ फिल्मो में काम तो किया लेकिन बाद में वो बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से गायब से हो गए जिसकी वजह क्या हो सकती है आज हम आपको इस ब्लॉग में बतायेगे और वो कौन से ऐसे एक्टर्स है उनके बारे में हम आपको बतायेगे
Bollywood Celebs Who Quit Acting: पहले नंबर पर आते है। बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के सुपुत्र आदित्य नारायण जिन्होंने कुछ फेमस रिऐलटी शो इंडियल आइडियल सुपर स्टार सिंगर सारे गा मा पा टीवी शो को होस्ट कर चुके है। और बॉलीवुड एक फेमस फिल्म शापित जो की एक हॉरर फिल्म थी और इसके आलावा इनकी और भी कई फिल्म रही जिसमे इन्होने साइड रोल के किरदार निभाए थे और अब इन्होने फ़िल्मी दुनिया से मुँह मोड़ लिया है।

आखिर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज को क्यों छोड़ा
Bollywood Celebs Who Quit Acting: जैसा की हम जानते है। ट्विंकल खन्ना अपने टाइम में बोलीवूड इंडस्ट्रीज की क्वीन थी जिन्होंने बादशाह ,जान ,मेला और सुपर एक्टर गोविंदा के साथ भी सुपरहिट फिल्मे की है ।और जैसा की हम सभी जानते है। अक्षय कुमार की हर साल कोई ना कोई फिल्म आती है लेकिन उनकी वाइफ ने फिल्म इंडस्ट्रीज से क्यों मुँह मोड़ लिया था ।जिसकी वजह है की वो चाहती थी की वो बॉलीवुड इंडस्ट्रीज़ के टॉप एक्टर्स में उनका नाम पहले आये हालांकि फ़िल्मी करियर में उनको ज्यादा सफलता ना मिल सकी इसलिए बॉलीवुड इंडस्ट्रीज़ को छोड़ने का फैसला किया और अब रेसेंटली ये एक फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर, राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

19 वी सदी की फिल्म आशिक़ी रॉय से करियर बनाने वाले राहुल रॉय ने क्यों फ़िल्मी दुनिया से मुँह मोड़ लिया।
Bollywood Celebs Who Quit Acting:राहुल रॉय एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी एक सुपर हिट फिल्म आशिक़ी से फेम कमाकर फिल्म इंडस्ट्रीज से सन्यास ले लिया था।क्यूंकि उनका कहना था उनकी फिल्में ज्यादा अच्छी नहीं चल रही थीं हालांकि उन्हें नई नई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे. पर वो इतने भी उत्साहित नहीं थे और उन्होंने इस बारे में कहा की उन्हें जैसी भी फिल्म का ऑफर आता था उन सब में कोई कॉमन बात नहीं थी क्यूंकि उन फिल्मो में एक ही कैरेक्टर को बार बार मुघे ही दिया जाता था जिससे में बहुत ऊब गया था हालांकि फिल्म इंडस्ट्रीज से दूर होने के बाद इन्होने रियल्टी शो Big Boss फर्स्ट सीजन आये और इस सीजन के ये winner up भी रहे।READ MORE: बॉलीवुड के मुस्लिम सितारों ने बड़े उत्साह से मनाया गणपति त्यौहार।
