फर्स्ट नंबर पर है।
Bollywood Siblings: खुशबू पटानी जो बॉलीवुड इंडस्ट्रीज सबसे फिट एक्ट्रेस दिशा पटानी की बड़ी सिस्टर है। जो अपनी जबरदस्त डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती है। लेकिन इनकी बड़ी सिस्टर खुसबू पटानी जो खूबसूरती के मामले में किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती है। और अपनी छोटी सिस्टर की तरह ही फिटनेस फ्रीक है। लेकिन मुद्दे की बात यह की,उन्होंने अपनी छोटी सिस्टर दिशा की तरह फ़िल्मी दुनिया में कदम क्यों नहीं रखा आखिर क्यों वो भारतीय फौज का हिस्सा बनी। दरअसल उनको बचपन से देश की सेवा करना यानिकि आर्मी में जाना उनका एक सपना था। जिसके के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में देश की सेवा करने के लिए भर्ती हो गयी।फिलहाल अब वो प्रमोट हो चुकी हैं। अपनी बहन दिशा पटानी की तरह खुशबू भी फिटनेस को लेकर काफी जुनूनी हैं। जो आये दिन अपने आर्मी ट्रेनिंग के कुछ पल सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।
सेकंड नंबर पर है।
Bollywood Siblings: सिद्धार्थ चोपड़ा जो बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के भाई है। जिन्होंने एक्टिंग करिअर को न चुनकर अपना अलग करिअर स्टार्ट किया और प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा पैसा छापते है।और हम आपको बता दे सिद्धार्थ चोपड़ा पर्पल पेबल पिक्चर्स में प्रोडक्शन मैनेजर हैं, जिन्होंने सबसे फेमस फिल्मे वेंटिलेटर ,दा स्काई इज पिंक,पाणी और सरवन जैसी मूवी प्रोडूस की है और इनकी कंपनी कई भाषाओ में जैसे की हिंदी, मराठी ,इंग्लिश ,पंजाबी, नेपाली ,भोजपुरी , फिल्मो का प्रोडक्शन कंपनी है और इसके आलावा सिद्धार्थ ने स्विजरलैंड के लेस रॉचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ होटल मनेजमेंट का कुकिंग कोर्स भी किया था। जिसके बाद उन्होंने पुढे के कोरेगाव दा मगशॉट लाउंज शुरू किया जोकि ये 2019 तक ही चला था। और प्रोडशन मैनेजर होने के साथ साथ वो एक sucessfull bussiness man है जो कई करोडो रुपए के मालिक है।
थर्ड नंबर पर है भूमि पेडनेकर की सिस्टर समीक्षा पेडनेकर।
Bollywood Siblings: भूमि पेडनेकर की सिस्टर समीक्षा पेडनेकर जो पेशे से एक वकील और मॉडल है और कमाल की बात तो ये है की समीक्षा और भूमि बिलकुल एक जैसी ही दिखती है जो आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और एक बार तो इनके ऊपर प्लास्टिक सर्जरी का आरोप भी लगा था जिसमे समीक्षा और इनकी सिस्टर भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थी और उसी वीडियो में इनको ट्रोल किया जा रहा है और कुछ लोग कमेंट में कह रहे की पेडनेकर सिस्टर्स ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जिसे लेकर समीक्षा का क्या कहना है हम दोनों एक ही परेंट्स के बच्चे है इसका मतलब ये नहीं की सर्जरी करवाई है। और कभी कभी तो इन दोनों बहनो को देखकर अक्सर लोगों के बीच कन्फ्यूजन हो जाती है क्योंकि, दोनों बहनों कई हद तक एक जैसी ही नजर आती हैं। बात करे समीक्षा की तो उनको फिल्मो से ज्यादा इंटेरसेट एक लॉयर बनने में था जिसकी वजह से उन्होंने ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बजाये लॉ फील्ड को अपने करियर के रूप में चुना।
फोर्थ नंबर पर है शहनाज़ लालारुख खान।
Bollywood Siblings: शहनाज़ लालारुख खान र्और हम आपको बता दे , ये बॉलीवूड इंडस्ट्रीज के किंग खान यानिकि शारुख खान की सिस्टर है जो एक गुमनामी जिंदगी जीती है। जिसकी वजह ये बताई जाती है शहनाज लंबे समय तक डिप्रेशन में रही हैं. और ये भी कहा जाता है कि इनको एक सदमा लगा था जिसकी वजह से इनकी पूरी जिंदगी बदल दी. यहां तक कि वो मरते मरते भी बची थी। और वो सदमा उनके माता पिता का था जिन्हे खोने का गम उनको अंदर ही अंदर खाये जा रहा था। और शारुख की सिस्टर ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं, लेकिन एक सदमे ने उनका इस कदर कार्यर बर्बाद कर दिया की वो कभी शादी भी नहीं कर पायी। लकिन हम आपको बता दे शहनाज़ लालारुख खान अपने भाई यानिकि शारुख खान के पास रहती है बिलकुल एक फॅमिली सदस्य की तरह और शारुख भी उनका बहुत ध्यान रखते है।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।