“4 Bollywood True Story Blockbusters: असली हीरो को कितनी मिलती है पहचान और पैसे?

Bollywood True Story Blockbusters

Bollywood True Story Blockbusters: बोलीवूड इंडस्ट्रीज में ऐसी कई मूवीज है जो रियल बायोपिक पर बनी है जिसमे से कुछ फिल्मे ब्लॉकबस्टर भी गयी है और कुछ एवरेज लेकिन इन फिल्मो में असली हीरो कौन है और उनको अपनी कहानी बताने के बदले कितने पैसे मिलते है तो आज आपको इस ब्लॉग में हम बतायेगे।

फर्स्ट मूवी है दंगल

Bollywood True Story Blockbusters: जो 2016 साल की सबसे फेमस ब्लॉकबस्टर मूवी थी।जिसे इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी देखी गई। जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने लगभग ₹2,000 करोड़ की कमाई की थी।लेकिन हम आपको बता दे ये फोगाट परिवार की रियल स्टोरी थी। जिसमे महावीर फोगाट की दो बेटिया होती है। जो पेहलवानी में नंबर वन होती है।

Bollywood True Story Blockbusters

जिसकी वजह से उनके पापा उन्हें बहुत सपोर्ट करते है जिसके बाद वो दोनों पुरे वर्ल्ड में नंबर 1 पर आती है। और इनकी कहानी डाइरेक्टर नितेश तिवारी को बहुत पसंद आयी।जिसकी वजह से उन्होंने ये मूवी डायरेक्ट की लेकिन बात करे फोगाट परिवार की तो वो बताते है की हमारी स्टोरी ,दंगल मूवी ने इतने 2000 करोडो कमाए लेकिन हमारी फॅमिली को बस एक करोड़ रुपए दिए गए थे।

Bollywood True Story Blockbusters

जो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के एक प्रतिशत से भी बहुत कम था।लेकिन उनके पापा फिर भी बहुत खुश थे। क्यूंकि उनका कहना था की उन्हें लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए और कुछ नही। और बबीता फोगाट ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि आमिर खान ने उनके पिता को ऑफर दिया था कि वो हरियाणा में एक कुश्ती एकेडमी खुलवाएंगे लेकिन अभी तक वो एकेडमी भी नहीं बन पाई।

सेकंड नंबर पर है 2016 की [एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

Bollywood True Story Blockbusters: [एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ]मूवी जिसके रियल हीरो क्रिकेट की दुनिया के जाने माने NAME महेंद्र सिंह धोनी है। और इनका बेहतरीन कैरेक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। जिसकी वजह से इस मूवी ने लगभग 200 करोड़ कमाए थे। और ब्लॉकबस्टर भी गयी। लेकिन हम आपको बता दे

Bollywood True Story Blockbusters

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अपनी लाइफ स्टोरी बताने के लिए और अपनी लाइफ के ऊपर मूवी बनाने के लिए 60 करोड़ की मांग की थी। हलाकि उन्हें 60 करोड़ की जगह 45 करोड़ ही मिले। लेकिन वो उन पैसो से भी बहुत खुश थे। और उनका कहना की में चाहता हूँ की मेरी कहानी से और भी लोगो को प्रेरणा मिले। और कभी भी हार नहीं माने।

थर्ड नंबर पर है [भाग मिल्खा भाग ]

Bollywood True Story Blockbusters: [भाग मिल्खा भाग ] जो [ 2013 ] में आयी थी जो की भारतीय धावक मिल्खा सिंह की लाइफ पर आधारित है, जिन्होंने काफी. संघर्ष कर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। और इस फिल्म में फरहान अख्तर ने बहुत जबरदस्त एक्टिंग निभाई थी जिसकी वजह से इस फिल्म ने 169.96 करोड़ रुपये कमाए थे.

Bollywood True Story Blockbusters

जिसमे फरहान अख्तर के अलावा सोनम कपूर की भी बड़ी भूमिका थी। लेकिन बात करे असली मिल्खा जी की तो हम आपको बता दे मिल्खा सिंह अब इस दुनिया में नहीं क्यूंकि वो कोरोना के दौरान ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे। लेकिन हम आपको ये एकलौते इंसान है जिन्होंने अपनी बायोपिक मूवी बनाने के लिए बस 1 रुपया लिया था।

फोर्थ नंबर पर है [Super 30 ]

Bollywood True Story Blockbusters: [Super 30 ] फिल्म जो की 2019 में आयी थी जो एक भारतीय बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, और इस फिल्म के रियल हीरो आनंद कुमार है जो पटना, बिहार से बिलोंग करते है। जिन्होंने गरीब बेघर लोगो बच्चों को आईआईटी में प्रवेश परीक्षा के लिए प्रशिक्षित किया था।जिससे उनका जीवन सुधर जाये।

Bollywood True Story Blockbusters

जिसकी वजह से इनको राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार भी मिला था। जो रामनाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया था। लेकिन बात करे सुपर 30 जिसमे लिड रोल ऋतिक रोशन ने निभाया था। और यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जिसने 50.76 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन बात करे आन्नद कुमार की फीस की तो हम आपको बता दे अभी तक कुछ कन्फोम नहीं है की आनंद ने फीस ली थी या नहीं पर उनकी इस कहानी से हमेशा लोगो को सिख मिलती रहेगी।

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP