1.Bollywood upcoming movie सिंघम अगेन (SINGHAM AGAIN)एक बार फिर रोहित शेट्टी 2024 में कॉप यूनिवर्स की सुपरहिट फिल्म सिंघम फिर से (Singham Again) फिर से बनने वाले हैं। इस फिल्म में मेन लीड में अजय देवगन या उनके साथ करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ दीपिका पादुकौन अर्जुन कपूर भी हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त 2024 है हालाकी रियल डेट कन्फर्म नहीं है।
2. लड़ाकू (FIGHTER)
फाइटर एक बॉलीवुड एकशान ड्रामा फिल्म है । जिसका निर्देशन सिद्धार्थ ने किया है। इस फिल्म में बिल्कुल नई जोड़ी रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के लीड रोल में नजर आई हैं। इनमें अनिल कपूर के अलावा अन्य फिल्में भी शामिल हैं। यह फिल्म वायाकॉम18 स्टूडियोज मार् ऑफ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
यह फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है। फिल्म की निर्माता ममता आनंद, रैम्स चिब्ब और अंकुपेडो हैं। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर ने कंपोज किया है
बता दें इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, असम, हैदराबाद, जम्मू और कश्मीर जैसी जगहों में की गई है।
3. बड़े मियां छोटे मियां (BADE MIYA CHOTE MIYA)
इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ है ये फिल्म एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म है है देखा जाये तो दोनों के लिए ही ये टाइम बॉलीवुड में खराब चल रहा है इन दोनों के पिछली कुछ फिल्मे बुरी तरीको से फ्लॉप जा चुकी है अब इस फील से लोगो को उम्मीद है की ये फिल्म लोगो को एंटरटेन करने में सफल हो पायेगी
इस फिल्म के डायरेक्टर अली अबस्स जफर है इस फिल्म रिलीज की तारीख है 10 अप्रैल 2024 बताई जा रही है