Filmi Halchal

4 “Dropping Books for Blockbusters: Celebrities Who Chose Acting Over Education”बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के ऐसे कौन से सेलेबिर्टी है जिन्होंने आपने एक्टिंग के चलते पढ़ाई छोड़ दी। पढ़ाई छोड़कर सफलता पाने वाले बॉलीवुड स्टार्स

Celebrities Who Chose Acting Over Education: एजुकेशन इंसान की लाइफ के लिए बहुत जरुरी है लेकिन अगर पढ़ाई की जगह हमारा कोई और पैशन हो तो उस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। क्यूंकि आज के टाइम में कोई भी चीज फालतू नहीं है फिर चाहे वो स्पोर्ट्स हो या एक्टिंग करियर और ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार है।जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करियर पर ज्यादा ध्यान दिया जिनके नाम है।

फर्स्ट नंबर पर है दीपिका पादुकोण

Celebrities Who Chose Acting Over Education: जो बॉलीवुड की नंबर 1 फ़ैश्‌नब्‌ल्‌ एक्टर्स में गिनी जाती है लेकिन हम आपको बता दे दीपिका पादुकोण का होमटाउन बेंगलुरु में है। जहाँ से इन्होने 12th तक पढ़ाई की थी। और उसके बाद इन्होने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में एडमिशन लिया था। लेकिन बॉलीवुड में मॉडलिंग और एक्टिंग के चलते इन्होने अपनी डिग्री पूरी नहीं की। जिसके बाद इन्होने ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से दीपिका पादुकोड़ ने लोगो के दिल में एक खास जगह बनाई, हलाकि वो एजुकेशन को ना पूरा करने की वजह को बताती है।

Celebrities Who Chose Acting Over Education

उनके माता-पिता उनको लेकर बहुत परेशान थे क्योंकि उन्होंने सिर्फ़ 12वीं पास की थी। और वे हमेशा से ही चाहते थे कि दीपिका अपनी कॉलेज की डिग्री पूरी कर ले लेकिन वो अपने मॉडलिंग के चलते इतनी वयस्त हो गयी थी की वो अपनी कॉलेज के लिए टाइम नहीं निकाल पा रही थी। जिसकी वजह से उनकी अधूरी ग्रेजुएशन हो पायी।

सेकंड नंबर पर है आमिर खान

Celebrities Who Chose Acting Over Education: आमिर खान जो बचपन से ही फिल्मो की दुनिया में जुड़े हुए है। जिनके पापा प्रोडूसर थे।जिसकी वजह से आमिर खान बचपन से ही यादों की बारात, “मदहोश जैसी फिल्मो में काम करने लगे इसीलिए वो पढाई से ज्यादा अपनी एक्टिंग स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देने लगे । लेकिन फिर भी इन्होने अपनी पढाई 12वी तक पूरी की। वो भी अलग अलग स्कूलों से जिनके नाम थे जे.बी.पेटिट स्कूल जहा से इन्होने अपनी स्टार्टिंग की पढाई की थी।

उसके बाद इन्होने दूसरा स्कूल चेंज किया जहा से इन्होने सिर्फ 8th क्लास की थी। और हाई स्कूल , इंटर तीसरे स्कूल से की थी। हलाकि वो इस बारे में बताते हैं की उन्होंने बचपन से एक्टिंग बोहोत पसंद थी। जिसकी वजह से वो आगे नहीं पढ़ पाए और फिर इन्होने फिल्मो की दुनिया में में कदम रखा जहाँ इन्होने अपने कार्यर की शरुवात ‘कयामत से कयामत तक’ मूवी से की थी। और उसके बाद इन्होने कई सुपरहिट मूवीज लगान ,मेला, राजा हिंदुस्तानी , गजनी ,3 इडियट्स मूवी में काम किया। READ MORE: सुपरहिट फिल्में देने के बावजूद बॉलीवुड सितारों ने क्यों ली विदेशी नागरिकता?”

थर्ड नंबर पर है प्रियंका चोपड़ा

Celebrities Who Chose Acting Over Education: प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर काफी स्ट्रगल किया है। जिनके पिता आर्मी सेना में डॉक्टर थे।और इस वजह से उनके अलग अलग जगह पोस्टिंग होती थी।जिसकी वजह से इनको अलग अलग स्कूलो में एड्मिशन लेना पड़ता था।और 12th तक की पढ़ाई भी बहुत मुस्किलो से हुई थी।और हम आपको बता दे, प्रियंका का बचपन इंडिया के आलावा अमेरिका में भी बिता है।

जहाँ इनकी चाची रहती थी। और वहाँ से इन्होने अपनी हाई स्कूल कम्पलीट की थी। और प्रियंका बताती है की जब इन्होने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज एंड बसंत सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में एडमिशन लिया था तो उनका मिस वर्ल़्ड का सपना बीच में आ गया और उसी दौरान इन्होने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। जिसकी के लिए उनको कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई और उसके बाद इनको फिल्मों के ऑफर मिलते रहे।

फोर्थ नंबर पर है सलमान खान

Celebrities Who Chose Acting Over Education: सलमान खान जो बचपन से ही चुलबुले, शरारती रहे है। इसीलिए पढ़ाई में ज्यादा ना रूचि होने कारन इनको एक्टिंग पसंद थी। हालांकि ये ऐसी फैमिली से बिलोंग करते है। जहाँ पर इनके पापा राइटर है।और इसीलिए इनको फिल्म इंडस्ट्रीज में आने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई। लेकिन ये फिल्मो एक्टिंग तो करने लगे। पर शुरू में इनको ऐसे पहचान नहीं मिली क्यूंकि ज्यादा तर इनकी फिल्मे फ्लॉप जा रही थी।जिसके बाद इनको अपनी पहचान रेडी, वांटेड, दबंग, जैसी मूवीज से मिली।

अगर बात करे इनकी पढ़ाई की तो इन्होने अपनी पढ़ाई सबसे महंगे स्कूल ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से कम्पलीट की थी। जहाँ से इन्होने बस इंटर पास की थी। हलाकि इन्होने ग्रैजुएश्‌न्‌ भी करने की सोची लेकिन जिसके लिए इन्होने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया था। लेकिन अपने एक्टिंग के चलते इन्होने कॉलेज बिच में ही ड्राप कर दिया। जिसके बाद इन्होने मेने प्यार किया, हम आपके है कौन,हम साथ साथ है और भी कई सुपरहिट मूवी में काम किया।

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Exit mobile version