चाहत पांडेय का कहाँ जन्म हुआ था।
Chahat Pandey To Big Boss: [चाहत पांडेय video] का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर में हुआ था। जहाँ पर ये पली बड़ी थी। हलाकि बचपन से ही इनको डांस एक्टिंग में बहुत रूचि थी। हलाकि बेहद कम उम्र में ही इन्होने अपने पिता को खो दिया था।जिसके बाद उनकी परिवरिश इनकी माँ ने की थी। जिसके बाद इनकी माँ ने अपनी बेटी को टीवी की दुनिया में लाने के लिए अपने गहने बेचकर चाहत को एक्टिंग क्लासिस ज्वाइन करवाई। जिसके बाद इन्होने कई टीवी सीरियल में सावधान इंडिया क्राइम पेट्रोल में काम किया था। लेकिन अब वो बिग्ग बॉस रियल्टी शो में नज़र आयी है।
चाहत पांडेय राजनीती में क्यों आयी थी।
Chahat Pandey To Big Boss: चाहत पांडेय टीवी सीरियल की दुनिया के आलावा राजनीती में नज़र में आ चुकी है क्यूंकि चाहत पांडेय आम आदमी पार्टी की भी सदस्य भी रह चुकी है। जहाँ उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गईं। जिसके बाद दमोह विधानसभा सीट में चाहत पांचवें स्थान पर थीं। जिसमे उन्हें 2292 वोट मिले थे।
चाहत पांडेय को किस किस सीरियल से पहचान मिली
Chahat Pandey To Big Boss: चाहत पांडेय ऐसे कई फेमस सीरियल है जिसमे इन्होने काम किया था जिनके नाम है नाथ जेवर या ज़ंज़ीर ,दुर्गा माता की छाया, और इसके आलावा काफी.गैस्ट ऍपेरियन्स है जिसमे इन्होने लिड रोले निभाए थे। READ MORE :असली हीरो को कितनी मिलती है पहचान और पैसे?
सीधी साधी सी सिंपल दिखने वाली लड़की चाहत पांडेय जो आज इस मुकाम तक पहुँची है जहां जाना हर लड़की का सपना होता है। क्यूंकि मध्य प्रदेश एक छोटे से गांव दमोह की रहने वाली चाहत पांडेय आज सबसे फेमस रियल्टी शो बिग्ग बॉस की कंटेस्टेंट है।
जो आज कल बिग्ग बॉस शो में अपनी अदाओ से जलवा बिखेर रही है। जिन्होंने कई हिंदी टीवी सीरियल में काम किया था। जिसमे से कभी वो किसी की आज्ञा कारी बहु बनती नज़र आती है या किसी की प्रेमदिवानी और यहाँ तक की ये राजनीती में भी कदम रख चुकी है। जहाँ इन्होने अपने छोटे गांव दमोह के लिए आम आदमी की तरफ से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गयी थी।और उसके बाद इन्होने टीवी सीरियल की दुनिया में बोहोत अच्छी पहचान बनायीं जिसकी वजह से आज ये बिग्ग बॉस की पॉपुलर कंटेस्टेंट बनी है। जो आये दिन बिग्ग बॉस के घर में कुछ न कुछ धमाल मचाती रहती है। जिसमे वो कभी विवियन डीसेना से लड़ती हुई नज़र आती है तो कभी अविनाश मिश्रा से लगभग इनकी बहुत कम लोगो से बनती है।
Chahat Pandey To Big Boss: जिसकी वजह से बिग्ग बॉस में चाहत के दोस्त बहुत कम है और दुश्मन ज्यादा है। जिसमे वो आये दिन किसी ना किसी से बहस करती हुई नज़र आती है जिन्हे देखकर तो कभी कभी ऐसा लगता है की वो ही बिग्गबॉस की ट्रॉफी लेके जाएगी।अगर बात करे चाहत के दोस्तों की तो बिग बोस के घर में चाहत के कुछ ऐसे भी फ्रेंड है। जो उनके काफी क्लोज है जिनका नाम है कशिश कपूर जिनसे इनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी रहती है।
क्यूंकि जब से कसीस कपूर की बिग्ग बॉस में एंट्री हुई है। तबसे चाहत के चेहरे पर स्माइल आयी है। वरना पहले तो चाहत बहुत उदास रहती थी। क्यूंकि कभी चाहत का अविनाश मिश्रा से झगड़ा होता था। या विवान विवियन डीसेना से लड़ाई।
बल्कि एक बार तो अविनाश मिश्रा से लड़ाई के चलते चाहत रो भी पड़ी थी। हलाकि दोनों ने एक-साथ कई टीवी शोज में काम किये है। जिसकी वजह से दोनों एक-दूसरे को बोहोत अच्छे से जानते हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में अब इनके बीच इतनी खटास पड़ गई है कि शायद इस शो के बाहर दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी न देखें।और अविनाश मिश्रा के आलावा चाहत की एक और दुश्मन है जिसका नाम ईशा है जिन्होंने चाहत पांडेय के कैरेक्टर पर ऊँगली उठायी थी। क्यूंकि बिग्ग बॉस में एक बार चाहत आरफीन के साथ बैठी हुई थी।
जिन्हे देखकर ईशा कमेंट करती है की omg ये क्या रोमांटिक सीन चल रहा है जिसकी वजह से चाहत को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। और उनका बोहोत मज़ाक भी बन रहा है । लेकिन चाहत भी कम नहीं है वो भी इन लोगो को बराबर जवाब देती है।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।