आखिर इंडिया के अंदर कहा कहा बड़े धूम धाम से गणेश चतुर्थी मनाया जाता है
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी त्यौहार की मान्यता तो वैसे पुरे इंडिया में है लेकिन ये ऐसा त्यौहार है जो काफी जगह बहुत अच्छे से बनाया जाता है जिसे देखने के लिए बहुत लोग बड़ी दूर दूर से आते है सबसे पहला नाम आता है महाराष्ट् जहाँ मुंबई शहर में गणेश चतुर्थी को उत्साह के साथ मनाया जाता है और दूसरी जगह है आंध्र प्रदेश का एक गांव कनिपकम,है जहाँ प्रसिद्ध विनायक नाम का मंदिर है और यह मंदिर अपनीं अनोखी मूर्ति के लिए काफी फेमस है और ये गणेश चतुर्थी का ये त्यौहार 21 दिन चलता है और इनके आलावा महाराष्ट्र में एक 400 साल पुराना मंदिर है जो महाराष्ट्र के अंदर गणपतिपुले कोंकण तट पर एक छोटा सा शहर है। जहाँ गढ़पति मंदिर है जो की समुद्र तट पर मौजूद है जहाँ पर भगवान गणेश की एक ऊंची मूर्ति को संगीत और नृत्य के साथ गांव में ले जाया जाता है।और यहाँ पर गणेश चतुर्थी त्यौहार को बड़े शांति पूर्वक और पाम्परिक तरीके से मनाया जाता है
गणेश त्यौहार को किस किस जाति में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है
Ganesh Chaturthi 2024: फर्स्ट नंबर पर आती है मराठी कास्ट जिसे गणेश चतुर्थी को धूम धाम से मनाया जाता है जिसमे ये मराठी लोग गणेश जी पंडालोंकोलगाकर गणेश भगवान की झांकियो को निकलवाते है 2 पर आती है कोंकणी ब्राह्मण जाति जिसमे ये सभी लोग अपने अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते है यह त्यौहार पारंपरिक रिवाजों और घर-घर में गणपति मूर्तियों की स्थापना के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। और अब हमारा आता है गुजरात जहाँ के लोग गुजरती इस त्यौहार को बड़े प्यार सम्मान से मनाते है और इसके आलावा आंध्र प्रदेश कर्नाटक में यहाँ के लोग भी गणेश चतुर्थी त्यौहार को बहुत अच्छे से मनाते है
Ganesh Chaturthi 2024 किस किस मुस्लिम सेलिब्रिटी ने गणेश चतुर्थी त्योहार में शामिल हुए
Ganesh Chaturthi 2024: वैसे तो ऐसे बोलीवूड के कई ऐसे सेलिब्रिटी है जो हर हिन्दू त्यौहार को अपना समझ कर मानते है फिर चाहे वो दिवाली हो या गणेश चतुर्थी लेकिन आज हम आपको वो नाम बताने जा रहे है जिन्होंने Ganesh Chaturthi त्योहार में अपनी भागीदारी ली है जिनमे से फर्स्ट नाम आता है शारुख खान का शारुख खान बॉलीवूड इन्दुस्ट्रीज़ की जान है जिन्होंने एक टाइम पहले बॉलीवूड इंडस्ट्रीज को डूबने से बचाया था जब बोलीवूड की सभी फिल्मे लगातार फिलोप जा रही थी तब इनकी जवान आयी जिसने पुरे इंडिया तहलका मचा दिया और ये मुस्लिम होने के बावजूद हिन्दू के त्योहार को मनाते है जिसमे से इन्होने गणेश चतुर्थी त्योहार को बहुत अच्छे से मनाया और दूसरे आते है सलमान खान वो और उनकी पूरी फॅमिली हर साल अपने घर गणेश भगवान को स्थापित करते है और बड़े धूम धाम से मनाते है तीसरे आते है सैफ अली खान जो भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन ये हर साल वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते है READ MORE:Tumbbad Re-Release : इस हॉरर क्लासिक को क्यों नहीं छोड़ना चाहिए”
गणपति चतुर्थी का त्यौहार इंडिया के आलावा दूसरे देशो में भी मनाया जाता है
Ganesh Chaturthi 2024: हम आपको बता दे गणपति का त्यौहार इंडिया के आलावा दूसरे देशो में भी मनाया जाता है जैसे की इंडोनेसिया ,जापान ,थाईलैंड और श्री लंका में भी ये त्यौहार मनाया जाता है और हैरानी की बात तो यह की जापान में गणेश भगवान को कांगितेन’ के नाम से जाना जाता हैं जिनको यह पूजते है और इंडोनेसिया देश के 2000 हज़ार के नोट पर गणेश भगवान की तस्वीर है और इण्डिया से गणेश भगवान की इण्डिया से मूर्ति भी मंगवाई जाती है ताकि वो पूजा कर सके.
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।