Lapata Ladies Movie Oscar 2025: क्यों मूवी की लीड एक्ट्रेस को ये काम करना पड़ा।
Guddu
लापता लेडिस की कहानी क्या है
Lapata Ladies Movie Oscar 2025: लापता लेडीज की कहानी 2 दसक पुरानी है। जहा घूंघट और पुराने रीतिरिवाज को दिखया गया है। जहाँ घूंघट की वजह से दुल्हनों की ट्रैन में अदला बदली हो जाती है। बस यही से ही सारी समस्या पैदा होती है फिर किया था जब दुल्हन घर पहुँचती है। और जब घूंघट उठता है सब हैरान हो जाते है। यही से ही असली कहानी की शुरुवात होती है। की किस तरह एक पति अपनी दुल्हन की तलाश में दिन रात एक कर देता है और वहीं उसके साथ जो दुल्हन गलती से आ गई थी वो अपने नए पति के पास वापस नहीं जाना चाहती है। इस कहानी पर सबसे पहली मूवी 1960 में बनी थी जिसके डायरेक्टर रामा नन्द सागर थे। उस टाइम इसकी कहानी का प्लाट थोड़ा अलग था।
Lapaataa Ladies की ‘फूल’ को फिल्म के लिए छोड़नी पड़ी थी 11 वीं की परीक्षा।
Lapata Ladies Movie Oscar 2025: लापता लेडीज की फेमस केरेक्टर फूल कुमारी यानी की नीतांशी गोयल बेहद ही कमाल की एक्ट्रेस है और वो अभी 12 क्लास में कॉमर्स की पढाई कर रही है। पिछले दिनों नीतांशी ने दिए एक इंटरव्यू में बताया की जब वो 11 वि क्लास मे थी तो उन्हें अपने एग्जाम छोड़ने पड़े थे कियोकि वो फिल्म का प्रमोशन करने में बिज़ी थी। वैसे जब फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हुई थी नीतांशी तब 9 वि क्लास में थी इसके बाद प्री और पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म होकर जब फिल्म के प्रमोशन की बारी आई तब नीतांशी 11 क्लास में पहुंच चुकी थी। और परीक्षा भी होनी थी।
स्कूल के टीचर ने की काम की तारीफ
Lapata Ladies Movie Oscar 2025: रणवीर अलाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया की वो अपने 11 वी के एग्जाम नहीं दे पायी थी कियोकि वो प्रमोशन में बिज़ी थी पर उन्होंने ये भी बताया की बाद में उन्होंने एग्जाम दिए थे। और उन्होंने ये भी बताया एग्जाम के दौरान एक टीचर उनके पास आयी और उनकी तारीफ करि और कहा की अपने बहुत अच्छा काम किया है। नीतांशी उस टाइम अपनी फिल्म के स्टोरी अपने स्कूल में किसी को नहीं बता सकती थी। उसके जाने वालो को बस इतना पता था की उन्होंने एक फिल्म की है। फिल्म के रिलीज़ होने के बाद नीतांशी की सबने तारीफ की और सभी को उन पर बहुत गर्व हुआ।
इस से पहले इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर
Lapata Ladies Movie Oscar 2025: नीतांशी ने अपने करियर की शुरुवात काफी पहले ही कर चुकी है जब 9 साल की थी। उन्होंने नागार्जुन: एक योद्धा,डायन, इश्कबाज,कर्मफल दाता शनि पेशवा बाजीराव और कई अन्य टीवी शो में काम किय। टीवी शो के अलावा नितांशी एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, इंदु सरकार, हुरदंग, और लापता लेडीज जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। और इन सब में भी बहुत अच्छा काम किया है।
लापता लेडीज के पूरी कास्ट और क्रू के लिए बहुत खुशी का मौका है। उनकी फिल्म ऑफिशियली तोर पर ऑस्कर 2025 के लिए चुनी जा चुकी है। निर्माताओं से लेकर और जितने भी लोग फिल्म के साथ जुड़े हुए है उन सभी के लिए ये बहुत ख़ुशी की खबर है। और सभी लोगो को उम्मीद है की ये मूवी ऑस्कर लेने में सफल रहेगी। अभी तो हम सब बस अभी उमीदे ही लगा सकते है।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।