Mirzapur Season 3: कब रिलीज होगी Guddu Bhaiya और अखंडा की मिर्जापुर? जानें सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियां

Mirzapur Season 3: कब रिलीज होगी Guddu Bhaiya और अखंडा की मिर्जापुर कुछ सालों से काफी लोग Mirzapur Season 3 ” का इंतजार कर रहे हैं. जिनमे से आते है पंकज त्रिपाठी. जिनका किरदार. कालीन भैया के नाम से है जिनको हर एक फैंन याद करता है लेकिन ऐसे में इस इंतजार को खत्म करते हुए प्राइम वीडियो ने मिर्ज़ापुर सीरीज के चाहनेवालों को ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक दे दी है.

19 मार्च को #AreYouReady इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया था. इस दौरान प्राइम वीडियो ने 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया. इनमें से एक ‘मिर्जापुर 3’ भी था. मिर्ज़ापुर 3 का टीज़र देखकर लगता है कि Guddu Bhaiya जिनका रोल हीरो का है, वो Mirzapur Season 3 में विलेन हो सकते हैं क्यूंकि Guddu Bhaiya सीरीज में बोहोत खूंखार नज़र आने वाले है और सुनने में ये भी आया है कि मुन्ना भाई जिनका सीज़न 2 में चैप्टर ही ख़तम हो गया था.

वो कमबैक कर सकते हैं. दूसरे है शऱद जिनका सबसे खतरनाक किरदार बताया जा रहा है जो Mirzapur Season 3में क ख ग सुनवाते थे शरद उनके बेटे है और अब वो अपने पापा का बदला लेंगे और सीरीज में इनका दिमाक बोहोत तेज है क्युकी वोह जोश में आके होश नहीं खोते और वो काफी प्लानिंग करते है गोलू मैडम जिनका कैरेक्टर इनका किरदार ने तो सीरीज में चार चाँद लगा दिए है

लेकिन विल्हाल. Mirzapur Season 3 ट्रेलर ही आया है जिसे देखकर लोग अलग-अलग बस थ्योरी बना रहे हैं और रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है क्योंकि अभी हम सबको थोड़ा तड़पना है और थोड़ा सब्र भी करना है तभी तो फल मीठा मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP