Mirzapur Season 3: कब रिलीज होगी Guddu Bhaiya और अखंडा की मिर्जापुर कुछ सालों से काफी लोग Mirzapur Season 3 ” का इंतजार कर रहे हैं. जिनमे से आते है पंकज त्रिपाठी. जिनका किरदार. कालीन भैया के नाम से है जिनको हर एक फैंन याद करता है लेकिन ऐसे में इस इंतजार को खत्म करते हुए प्राइम वीडियो ने मिर्ज़ापुर सीरीज के चाहनेवालों को ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक दे दी है.
19 मार्च को #AreYouReady इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया था. इस दौरान प्राइम वीडियो ने 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया. इनमें से एक ‘मिर्जापुर 3’ भी था. मिर्ज़ापुर 3 का टीज़र देखकर लगता है कि Guddu Bhaiya जिनका रोल हीरो का है, वो Mirzapur Season 3 में विलेन हो सकते हैं क्यूंकि Guddu Bhaiya सीरीज में बोहोत खूंखार नज़र आने वाले है और सुनने में ये भी आया है कि मुन्ना भाई जिनका सीज़न 2 में चैप्टर ही ख़तम हो गया था.