Filmi Halchal

Munawar Faruqui रक्षा बंधन के दिन किया ऐसा पोस्ट जो सोशल मिडिया में हो रहा है बहुत वायरल।

Munawar Faruqui react rape and murder

Munawar Faruqui को तो आप सब जानते ही होंगे मुनव्वर फारूकी एक बेहतरीन स्टैंड अप कॉमेडियन है जिन्होंने रक्षा बंधन के मोके पैर एक पोस्ट लिखा है जिसमे में वो अपने दिल की बात और अपने अंदर की भड़ास निकल रहे है इस पोस्ट में उन्होंने वूमेन सेफ्टी पर मुद्दा उठा है।

Munawar Faruqui रियलिटी शो बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड अप कॉमेडियन है मुनव्वर फारूकी आये दिन किसी न किसी तरीके से सोशल मीडिया पर छाए रहते है अभी कुछ दिन पहले उनका दूसरी शादी का मुद्दा चर्चा में था और अब मुनव्वर फारूकी कुछ दिन पहले हुए कोलकाता में रेप और मर्डर केस पर अपनी प्रतिकिर्या दे रहे है और वो लगातार सोशल मीडिया पर महिलाओ की सुरक्षा को लेकर मुद्दे उठा रहे है और दोषियों को सजा दिलाने का मुद्दा भी उठा रहे है। अभी फिलहाल ही में रक्षा बंधन के दिन मुनव्वर फारूकी ने एक्स ट्वीट पर पोस्ट किया है जो लोगो में काफी वायरल हो रहा है इस पोस्ट में मुनव्वर ने महिलाओ की सुरक्षा का मुद्दा ही उठाया है।

Munawar Faruqui का रक्षा बंधन पर पोस्ट जो काफी वाइरल हुआ।

Munawar Faruqui ने रक्षा बंधन पर यानि 19 अगस्त को उन्होंने अपनी पोस्ट में रक्षा बंधन पर सभी को सुभकामनाये दी। उन्होंने अपने पोस्ट में श्यारी के जरिये अपनी बात लिखी। जो महिलाओ के मुद्दे पर है मुनव्वर फारूकी की ये शायरी दिलो दिमाग को छू जाने वाली थी उन्होंने लिखा ,अपमान से बाजार से ,काली रात से , तो दहेज़ की आग से। दमन के दाग से या किसी अनजान से तो चेहरे पर तेजाब से। भाई उसकी रक्षा करना। इस शायरी को पोस्ट करके फिर एक बार मुनव्वर फारूकी ने अपने फेन्स और लोगो का दिल जीत लिया। इस पोस्ट को पढ़कर फेन्स ने भी अपने अपने तरीके से शयेरी लिख कर बहनो की सुरक्षा की बात की। मुनव्वर फारूकी के इस पोस्ट पर एक फेन्स ने लिखा मुझे आप पर गर्व है कियोकि धुरुव राठी के साथ साथ वो भी एकलौते प्रभावशाली व्यक्ति है। जो एक बेहतर समाज के लिए इस सेंसटिव मुद्दे पर बोल रहे है। एक और यूजर ने उनकी तारीफ की और बोलै आप बहुत अच्छे हो और इसी तरह काफी फेन्स ने अपनी प्रतिकिया दी।

Munawar Faruqui ने रक्षा बंधन पार बनायीं एक खास वीडियो।

Munawar Faruqui ने इसे पहले एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसका कैप्शन उन्होंने मुबारक बेटी हुई है, दिया था। इस वीडियो में वो हर महिला की सुरक्षा पर बात कर रहे है। जिसकी उस पर गन्दी नज़र होती है।इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने ये भी लिखा जो आये दिन हम सोशल मीडिया पर देख रहे है वो तो मीडिया के दुवारा रिपोर्टेड है। इतनी एडवांस होते हुए भी हम कुछ नहीं कर पा रहे है।

Munawar Faruqui ने एक बाप होने के नाते ये भी कहा।

Munawar Faruqui अपने बेटे और बेटी के बारे में इसी टॉपिक पर इंटरव्यू देते हुए कहा ,में चाहता हु की मेरा बेटा महिलाओ का सम्मान करे और मेरी बेटी लड़को का सम्मान करे। में अपने बेटे को हर महिला को अपने माँ की तरह सम्मान करना सीखना चाहता हु मुनव्वर ने अपनी बेटी का उद्धरण देते हुए ये भी कहा की मुझे ये सोच कर भी दुःख होता है। जब एक पिता या भाई किस दौर से गुजरता होगा जब उसकी बेटी या बहन को इस दर्द से गुजरना पड़ता होगा में अल्लाह से प्राथना करता हु की ऐसा हादसा किसी भी परिवार के साथ न हो।मुनव्वर फारूकीने अपनी बात खत्म करते हुए कहा हमें हर जगह महिलाओ के लिए सर्वजनिक परिवाहनो में पुलिस मौजूदगी जरूर होनी चाहिए और जयदा बड़ा देनी चाहिए।Read More; Arshad Warsi बोले प्रभास को कल्कि में जोकर बना दिया |

Exit mobile version