Filmi Halchal

Shahrukh Khan Private Circle: 3 ऐसे दोस्त जिनसे पब्लिक अंजान है”

Shahrukh Khan Private Circle

Shahrukh Khan Private Circle: 3 ऐसे दोस्त जिनसे पब्लिक अंजान है”फिल्म इंडस्ट्रीज के शाहरुख खान जिनको किंग खान भी कहा जाता है। दोस्तों वैसे तो शाहरुख़ के काफी दोस्त है। जो की इंडस्ट्रीज के अंदर और बहार दोनों तरफ है।लेकिन इनके कुछ और भी खास दोस्त है।जो हर तरीके से लाइमलाइट से दूर रहते है शाहरुख,जो बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं,और शाहरुख़ भी उनके बारे में मीडिया के समाने कम ही बोलते है।आज हम उनके तीन ऐसे खास दोस्तों के बारे में बात करेंगे, जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हैं।

विवेक वासवानी: शुरुआती संघर्ष का साथी

Shahrukh Khan Private Circle: शाहरुख़ खान जब शुरुवाती दिनों में मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे और शाहरुख़ खान बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे। तब न तो उनके पास मुंबई में रहने के लिए कोई खास ठिकाना था। न कोई ऐसा खास दोस्त था। पर समय बीतने के साथ साथ उनकी मुलाक़ात विवेक वासवानी से हुई।विवेक वासवानी ने ही शाहरुख़ खान को रहने के लिए अपनी जगह दी। और उनकी बॉलीवुड में पहचान बनाने में मदद भी की। पहले शाहरख खान छोटे परदे पर काम किया करते थे।

Shahrukh Khan Private Circle

Shahrukh Khan Private Circle: विवेक वासवानी ने ही शाहरुख़ खान को छोटे परदे से बड़े परदे पर लाने और फिल्मो में लॉन्च करने में भी मदद की। विवेक वासवानी, जो खुद एक अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं,शाहरुख़ खान कई बार मीडिया के समाने भी बोल चुके है की विवेक वासवानी ने मेरे शुरुवाती दिनों में काफी सपोर्ट किया।और विवेक वासवानी भी शाहरुख़ की तारीफ करते हुए बोलते है की मुझे शाहरुख़ पर बहुत भरोसा था की वो एक दिन अपनी मेहनत और काम करने की क्षमता से बॉलीवुड का बहुत बड़ा स्टार बनेगा। और शाहरुख़ ने ये करके भी दिखाया।

ऋतुराज सिंह की परेशानी में साथ देने वाले इनके जिगरी दोस्त शारुखखान

Shahrukh Khan Private Circle: अनुपमा’ सीरियल के फेमस कैरेक्टर ऋतुराज सिंह जो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन बहुत कम लोग जानते है की शारुख खान के स्ट्रगल के. दौरान दोनों एक-दूसरे का सहारा बने थे। और दोनों ने ही अपनी एक्टिंग बैरी जॉन स्टूडियो से स्टार्ट की थी। और जैसा की दोनों ने साथ में अपना कार्यर स्टार्ट किया था। तो उस वक्त दोनों की दोस्ती गहरी होती गयी। हलाकि ऋतुराज सिंह अब हमारे बिच नहीं है लेकिन उन्होंने अपने दोस्त शारुख खान के बारे में बताया था। की शारुख और ,में चड्डी-बड्डी यार थे जिसमे हम एक दूसरे के कपडे भी पहना करते थे और कभी कभी तो दोनों चुपके चुपके अपनी वेनिटी वैन में सिगरेट भी पिया करते थे।

Shahrukh Khan Private Circle: जब भी में किसी मुसीबत होता था सबसे पहले वो आता था। लेकिन थेरेटर से जुड़ने के बाद शारुख खान बहुत उचाईयो तक पहुँच गया। पर उसके अंदर कभी घमंड नहीं आया। और जब भी शारुख उनसे से मिलते थे तो उनके अंदर वही पुराना वाला शारुख खान नज़र आता था। जो पहले था। और सबसे ज्यादा ऋतुराज सिंह इनके घर जाते थे। जहाँ पर शारुख खान की माँ इनके लिए अच्छा अच्छा खाना बनती थी। जिसकी वजह से वो शारुख खान की माँ के बहुत करीब हो गए थे।

Shahrukh Khan Private Circle: ऋतुराज सिंह शारुख खान की वाइफ गोरी खान के बारे में कुछ सीन बताते है की एक बार जब वो गोरी डेट के रहे थे तब उन्हें वो बहुत चिढ़ाते और उनसे कहते थे कि कॉलेज की इतनी खूबसूरत लड़किया है उनको भी घर ड्रॉप क्यों नहीं करते। जिस वजह से शाहरुख चिढ़ जाते थे और कहते कि तू पागल है, मैं गौरी से प्यार करता हूं। और हम आपको बता दे शारुख खान के स्ट्रगल में उनकी वाइफ गोरी ने भी उनका बहुत साथ दिया था।

चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे जिन्होंने शारुख खान के हर सुख दुःख में साथ दिया था

Shahrukh Khan Private Circle: चंकी पांडेय शारुख की फॅमिली से हमेशा क्लोज रहे है क्यूंकि शारुख खान की वाइफ गोरी चंकी पांडेय की वाइफ भावना पांडेय की बहुत अच्छी दोस्त थी और इसीलिए शारुख खान की डॉटर और चंकी पांडेय के बच्चे भी बहुत अच्छे दोस्त है और कुछ पुराने पलों के लेकर वो बताते है की एक टाइम ऐसा भी था

Shahrukh Khan Private Circle: जब शारुख खान एक किराये के फ्लैट में रहते थे।और जभी चंकी पांडेय ने कहा था की तुम एक दिन जरूर सुपरस्टार बनोगे। और उनका ये भी कहना है की शारुख खान का आना जाना हमारे घर पर भी बोहोत होता था। क्युकी शुरुवाती दौर में शारुख खान और मेरे छोटे भाई चिक्की के बेस्ट फ्रेंड थे। और मेरे भाई भी उनके घर रोज जाते थे। जहाँ पर सब बैठ कर वीडियो केसिट देखते थे। और वो बताते है उस टाइम शारुख खान को देखकर ऐसा लगता था की वो कभी हार नहीं मानने वालो में से है क्यूंकि उनके अंदर एक अलग ही आग थी। और वो हमेशा कॉन्फिडेंस रहते थे।

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Exit mobile version