Filmi Halchal

Stree 2 First Day Collection : Stree 2 बड़ी बड़ी स्टार की फिल्मो को भी पीछे छोड़ा।

Stree 2 First Day Collection :स्त्री 2 वैसे तो बॉलीवुड में आये दिन कोई न कोई मूवी आती रहती है पर इस बार बॉलीवुड में ऐसी मूवी आयी है जिसे उमीदे तो थी पर इतनी नहीं थी की बड़े बड़े सुपरस्टार की मूवी के रिकॉर्ड तोड़ देगी जी हां हम बात कर रहे है स्त्री 2 मूवी की , तो आइये जाते इस मूवी के कलेक्शन के बारे और अभी तक तोड़े गए सरे रिकॉर्ड को और इस मूवी के कलेक्शन को |

Stree 2 First Day Collection :स्त्री 2 ,15 अगस्त को आयी मूवी ने बॉलीवूड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। जिसको आये हुए बस दो ही दिन हुए है और लगातार कमाई कर रही है।यानिकि 2023 में आयी Movie शारुख खान की पठान, बॉबी देवल की एनिमल जैसी सुपर हिट मूवी को भी बोहोत पीछे छोड़ दिया है।और स्त्री 2,64.8 करोड़ रुपए कमाए है ।यानिकि फिल्म के बारे में जितना सोचा था उससे भी ज्यादा आगे जा चुकी है।बात करे इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की तो इस फिल्म ने आपने पहले ही दिन में यानिकि 15 अगस्त को 55 करोड़ रुपए कमाए है और यह फिल्म और भी आंकड़ों को पार सकती है और काफी जगह तो फुल थ्रेटर भरे हुए है।

stree 2 first day collection
stree 2 first day collection


Stree 2 First Day Collection :स्वतंत्रता दिवस पर Release हुई मूवी स्त्री 2 को लोगो को पहले से काफी उम्मीदे थी । लेकिन स्त्री 2 उम्मीदों से काफी आगे निकल चुकी है स्त्री 2 को अक्षय कुमार की मूवी खेल खेल में और जॉन की मूवी वेदा भी Release हुई थी लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी स्त्री 2 ने एक एक करके सब पीछे छोड़ दिया है ।और ये ही नहीं इसने बड़े सुपरस्टार की मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है
स्त्र्री 2 के दूसरे दिन कलेक्शन की तो मूवी आपने दूसरे दिन में 30 करोड़ का कलेक्शन किया है यानिकि इस मूवी के बारे में कहा जाये तो आज Gross Collection की इसका टोटल कलेक्शन 45 करोड़ से ज्यादा होगा वो भी बस इंडिया में अगर इंडिया से बहार की बात की जाये तो इस मूवी का कलेक्शन 100 करोड़ है और ग्रोस इंडिया कलेक्शन करके इस मूवी ने 130 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया है।

जैसा की हम जानते है ।स्त्री मूवी के पहले पार्ट ने भी खूब कमाई की थी जिसे लोगो ने खूब प्यार दिया था जोकि 2018 में आयी हॉरर मूवी ने फिल्म इंडस्ट्री ने धामल मचा दिया था ।और उस टाइम सभी लोगो को इन्तजार था क्युकी जब स्त्र्री मूवी के फर्स्ट पार्ट का एन्ड हुआ था तब मूवी में सस्पेंस बनके छोड़ दिया था जोकि 2024 में आया जिसने पहले ही दिन इस मूवी ने थेरेटरो में हल्ला मचा दिया है ।और जिस तरह इस मूवी के दिन आगे बढ़ रहे है उसी तरह से इस मूवी का कोई अंदाजा नहीं है की ये और कितना आगे जा सकती है। शायद फिल्म इंडस्टी की सभी सुपरहिट मूवीज को पार करते हुए एक नया रिकॉर्ड दे ,जो अभी तक इंडिया में किसी फिल्म ने नहीं बनाया है ।और स्त्री 2 मूवी को जिस तरह से लोग की संख्या बढ़ रही है उसे देखकर तो ऐसा लगता है की लोगो को कॉमेडी हॉरर देखना का बोहोत क्रेज बढ़ रहा है।

Stree 2 review filmi halchal

और स्त्री 2 राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के करिअर की ये एकलौती ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो सबसे बड़ी बेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गयी है ।और राजकुमार राव के आलावा पंकज त्रिपाठी आपारसशक्ति खुराना अभिषेक बनर्जी ने एहम रोल सबसे मेंन रोल निभाया है और आप सब जल्द ही मूवी देखकर आये वरना ट्रेंड ख़तम हो जायेगा।

Exit mobile version