Stree 2 Review : कॉमेडी ,हॉरर और सस्पेंस के भरपूर डोज से मिलकर बनी है राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ FLOP ,HIT

Stree 2

Stree 2 राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ आज स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों realase हो गयी है क्या स्त्री २ मूवी पहले की तरह अपना जलवा दिखा पायेगी या फिर दर्शको को निराश कर जाएगी। वैसे स्त्री २ मूवी का ट्रेलर लोगो को काफी पसन्द आया था। तो चलिए जान लेते है मूवी कैसी है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनी ये बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘स्त्री’ में बढ़िया जोक्स थे लोगो को मूवी काफी डरवाने मोमेंट बहुत पसन्द आये थे प्रोड्यूसर दिनेश विजान हॉरर यूनिवर्स की फिल्म स्त्री २ का सीक्वल आ गया है और जिसमे आपको हॉरर और कॉमेडी का डबल ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

stree 2 क्या है कहानी?

मूवी की शुरुवात वही से होती है जहा से पार्ट 1 खत्म हुआ था। आज भी लोग स्त्री को नहीं भूले है। लोग स्त्री की चर्चा करते रहते है। पर लोगो को उनसे अब डर नहीं लगता है अब सब लोग बेखौफ घूमते है। बल्कि मेले में इसक किस्से सुनाये जा रहे है। और मेले में स्त्री के नाम के नाटक दिखाए जा रहे है। और वह के बच्चे स्त्री बन कर एक दूसरे को डरा रहे है और खेल रहे है। वही दूसरी तरफ बड़े धमके के बाद कोई चंदेरी में आ गया है। जो फिर से एक बार चंदेरी के के रहने वाले लोगो का जीना मुहाल करने वाला है। फिर चंदेरी गांव की रहने वाली लड़किया ने गांव छोड़ना शुरू कर दिया है किसी भी गांव वालो ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। की गांव की लड़किया अपनी मर्ज़ी से गांव नहीं छोड़ रही है। बल्कि गांव से धीरे धीरे गयाब हो रही है। इस बार गांव वालो के पीछे एक सरकटा नाम का राक्षस है वही दूसरी तरफ गांव में लड़कियों के ना रहने से विक्की के कूल डेडी अतुल श्रीवस्ताव को अपने बेटे के अकेलेपन में रहने की चिंता सत्ताने लगी है। चंदेरी गांव में बेनाम अनजान लड़की श्रदा कपूर जो चंदेरी वासियो को बचाने आयी है। उसकी मोहोबत में आज भी विक्की पागल है वो पल पल उसकी ख्यालो में खोया रहता है। और यही इंतज़ार में है किसी दिन वो वापस आएगी। इसी दौरान जब वो सरकटा भूत विक्की और उसके दोस्त के पास पहुँचता है। तब उस बेनाम लड़की को वहा वापस लौटना ही पड़ता है।और सब सरकटा भूत मिलकर सामना करते है। चंदेरी गांव का हीरो विक्की कमाल है

Stree 2 को देखकर इस बार आपके हस्ते हुए आशु निकलने वाले है

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी स्त्री मूवी सभी ने देखी है कमाल की बात ये स्त्री 2 मूवी भी अमर कौशिक ने ही डायरेक्ट की है। जो की अमर कौशिक ने स्त्री 2 में भी कोई कशर नहीं छोड़ी है जो स्त्री में थी इस स्त्री 2 में वो चंदेरी गांव वो सरकटा डरवाना भूत और डरवाना सस्पेंस जो मूवी को Horror एक्सप्रिएंस देता है। इस मूवी के सरे किरदार काफी मजेदार है। जैसे पहले की स्त्री में थे। मूवी की स्टार्ट होते ही कौशिक चंदेरी के गांव में वापस ले जाते है। जो अपने 6 साल पहले छोड़ा था। फिल्म की स्टार्टिंग की बात करे तो पहला सीन बोहोत ही कमाल का है क्युकी फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया गया है जिससे आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे क्युकी फिल्म में शायद ही ऐसा कोय पल हो जिसमे तुम आपने आप को हसने से नहीं रोक पायेंगे और शायद आपको सिरकटे भूत को देखने के बाद थोड़ा डर भी लगेक्युकी जैसे की हमने पिछली फिल्म स्त्री में कुछ हिंट जरूर देखे होंगे जो स्त्री 2 में आपको देखने को मिल जायेगे और ये सब काफी चर्चा में भी था अगर कॉमेडी की बात करे तो विक्की और उसके डरपोक फ्रेंड्स की केमिस्ट्री बोहोत कमाल की है क्युकी जब भी हम उनको देखते है तो अपने आप ही फेस पर स्माइल आ जाती है वो इसिलए उन सब की एक्टिंग बोहोत जबरदस्त है और हॉरर मूवी में कॉमेडी तो इन सबके के आलावा शायद ही कोई इतना अच्छे निभा पाए क्युकी वो हम सबको बोहोत हसाते है और फिल्म जब थोड़ी आगे बढ़ती है यानिकि इंटरवल होता है तो मूवी थोड़ी ढीली पड़ने लगती है क्युकी वोह आगे बढ़ने के साथ साथ और भी इंटरस्टिंग कॉमेडी होने लगती है और इस फिल्म में आपको श्रद्धा के आलावा कई ऐसी फेमस एक्टर्स मिल जाएगी जिन्होंने छोटे छोटे किरदार निभाए है हलाकि फिल्म के डाइरेक्टर अमर कौशिक ने अपनी पूरी कौशिक की है की फिल्म को कॉमेडी हॉरर बनाने की जिसमे उन्होंने कहानी को मजेदार बनाया है लेकिन फिल्म जब एन्ड होती है तो फिल्म थोड़ी बिखर गयी जिसको आप सब इग्नोर भी मार सकते है क्युकी आप के साथ विक्की के करेक्टर में राजकुमार राव और उनके दोस्तों की कॉमेडी का डोज है

Stree 2 में सभी एक्टर ने मचाया धमाल

अगर बात की जाये Stree 2 के किरदारों की , राजकुमार राव से बेहतर विक्की के रोले कोई और नहीं निभा सकता। निभहाना तो छोड़िये हम लोग किसी और कल्पना भी नहीं कर सकते है अगर आप कल्पना कर सकते है तो जरूर बताएगा। चंदेरी गांव का हीरो विक्की कमाल है। मिस्ट्री गर्ल के रूल में एक बार फिर श्रद्धा कपूर ने सभी को अपनी एक्टिंग से चौका दिया वो एक बार फिर श्रद्धा और राजकुमार राव ने दोनों अपनी अच्छी केमेस्ट्री दिखाई है।

पकंज त्रिपाठी के रोल में रुद्र्र भैया और साथ ही अभिषेक बेनर्जी जना के किरदार में खूब फनी नज़र आ रहे है यानिकि दोनों ने ही अपने किरदार को बोहोत अच्छे से निभाया है और इन सबके के आलावा आपार शक्ति खुराना बिट्टू के रोल में बेस्ट है टोटल सभी के रोल एक दम माइंड ब्लोइंग है आप Stree 2 को देखते टाइम ये नहीं सोचेंगे की स्त्री 1 को आये हुए 6 साल हो गए है। स्त्री 2 में कुछ बढ़िया किरदारों ने अच्छा केमियो किया है जो आपको बहुत एंटरटेन भी करंगे और शॉक भी करेंगे , Stree 2 में VFX भी बहुत कमाल का इस्तेमाल हुआ है जो मूवी देखने के एक्सप्रैयन्स को बढ़ता है। मूवी के सांग भी भी अच्छे है ,
कुल मिला कर Stree 2 हॉरर और कॉमेडी का बढ़िया कॉम्बिनेशन है। जिसे देख कर आपको बहुत मज़ा आने वाला है।

2 thoughts on “Stree 2 Review : कॉमेडी ,हॉरर और सस्पेंस के भरपूर डोज से मिलकर बनी है राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ FLOP ,HIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP