Tumbbad Re-Release : बॉलीवुड ने लम्बे समय से हॉरर मूवीज को परदे पर अलग तरीके से पेश किया है। लेकिन बात करे Tumbbad Movie की mythological horror को एक नई सोच और पहचान दी जहाँ इस मूवी डर सिर्फ दीखता नहीं है,अंदर तक समझ में भी आता है।Tumbbad Movie के पहले सीन से ही कहानी को लेके जागरूकता और डर का अनुभव देती है।Tumbbad Movie का हर एक सीन में खौफ का एहसास दिलाने में कामयाब रहती है।चाहे मूवी के हार सीन में वो बारिश , music हो चाहे डाइलोग मूवी के हार सीन में डरती है। बारिश Tumbbad Movie एक ऐसा Visuals दिखाया जो बारिश में भी डर को महसूस करने का एहसास दिलाता है।
Tumbbad Re-Release:क्यों देखे इस हॉरर क्लासिक को दुबारा।
Tumbbad Re-Release : दोस्तों बॉलीवुड में 1 साल में अनगिनत मूवी रिलीज़ होती है। पर ऐसी बहुत काम मूवी जो थिएटर में दुबारा री रिलीज़ होती है। जी हां दोस्तों Tumbbad Movie एक बार फिर रिलीज़ होने के लिए तैयार है जो की 13 सितम्बर को री रिलीज़ होगी। और इस मूवी का दुबारा से री रिलीज़ होना ये साबित करता है की अच्छा सिनेमा का जूनून कभी पुराना नहीं होता है।आज भी Tumbbad Movie इतनी ही एनर्जी के साथ हमारे दिलो दिमाग में है जितनी फर्स्ट टाइम थी।
Tumbbad एक सच्ची कहानी है।
Tumbbed मूवी एक ऐसे गाँव की कहानी पर आधारित है जो इसी नाम से जाना जाता है और इस गाँव से कुछ अजीबो गरीब इतिहास भी जुड़े हुए है Tumbbed गाँव रियल में है ये महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का छोटा सा गाँव है ये गाँव चिपलुन सिटी के लगभग 14 km दूर है।दोस्तों ऐसा माना जाता है। Tumbbed में एक पूस्तनि खजाना छुपा हुआ है।और गाँव का कहना है की वो पैसे की तुलना में बहुत जयदा है। गाँव के कुछ लोगो को ये भी कहना है की गाँव में कही न कही जमीन के निचे वो खजाना दबा है। पर कहा दबा है ये किसी को नहीं मालूम है। बात करे इस मूवी के शैतान की जिसका नाम हस्तर है। जो किसी भी इंसान को श्राप दे सकता है। लेकिन उससे दौलत भी दे सकता है। और कहानी भी इंसान के सवभाव और कभी ना खत्म होने वाले लालच को दिखती है।Tumbbed एक पूरी तरीके से काल्पनिक कहानी है जिसका हमारे गिरंथो,वेदो रामायण और महाभारत में इसका कही भी कोई संवाद नहीं हुआ है हमारे संस्किर्ति और सनातन धर्म में कोई जीकर नहीं है।READ MORE:Bollywood Cinema हिन्दू या मुस्लिम,जाने परदे के पीछे के राज।
Tumbbed 2
दोस्तों Tumbbed 2 को लेकर कोई खुलके नहीं बोल रहा है पर अगर Tumbbad Re-Release हो रही है तो कोई बात होगी Tumbbed के हीरो ने पिछले साल अपने एक Interview कहा था की इस मूवी पर काम चल रहा. फिल्म वही से स्टार्ट होगी जहा से ख़त्म हुई थी इस मूवी के 2 और 3 पार्ट दोनों आएंगे पर अभी सब क्लियर नहीं पर आशंका ये लगायी जा रही है Tumbbed 2 पर काम शुरू हो गया इस मूवी के हीरो रहे उन्होंने ये भी बोलै की जब हम इस मूवी पर काम कर रहे थे तो मेने ये सोचा की इस मूवी को हम खत्म भी कर पाएंगे या नहीं। फिलहाल जिसने ये मूवी नहीं देखि वो 13 सितम्बर को थियेटर में जाके देख सकता है और थिएटर में असली horror का मजा ले सकता है।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।