Filmi Halchal

4 Bollywood Stars Adoption Stories: बॉलीवुड के ऐसे कौन से सितारे है जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर दिखाई इंसानियत की मिसाल”

Bollywood Stars Adoption Stories

Bollywood Stars Adoption Stories: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में आये दिन कोई ना कोई ट्रेडिंग में रहता है फिर चाहे वो शादी को लेकर हो या कोई नई मूवी को लेकर लेकिन आज हम कुछ ऐसे एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने अनाथ बच्चो को अडॉप्ट करके उनके उज्जवल भविषय को सवारा है।

First नंबर पर Sunny Leone

Bollywood Stars Adoption Stories: फर्स्ट नंबर पर आती है सनी लेओनी जो अनाथ बच्चो के बारे में ज्यादा ट्रेंड में रहती है लेकिन इसके आलावा ये एक ऐसी एक्टर्स है जो अपनी बोल्ड अदाओं से लोगो को अपना दीवाना बना देती है। और पंजाबी फॅमिली से बिलोंग करने वाली सनी लेओनी की कहानी इतनी आसान नहीं थी जिसमे वो एक पॉर्न स्टार से बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा बनने तक काफी लंबा संघर्ष किया है। क्यूंकि इनकी लाइफ का एक ऐसा टाइम था जब सनी लेओनी को लोग एडल्ट फिल्मों की स्टार के रूप में जानते थे

और कहा जाता है की वो एक नर्स बनना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने पीडियाट्रिक नर्सिंग का कोर्स भी किया था। लेकिन अचानक किसी ने उनसे कहा की तुम्हे तो मॉडलिंग करनी चाहिए। जिसके बाद ये बड़े बड़े अमेरिका की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस विविड एंटरटनेमेंट के साथ काम किया। और साथ ही ये एडल्ट फिल्मों की दुनिया में जुड़ गई थी। लेकिन अब इन्होने एडल्ट फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है वो अब गरीबों की मदद करती है।और इनके पास एक लड़की है जिसको सनी लियॉन ने गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा है और उस बच्ची को वो अच्छी शिक्षा और बहुत प्यार देती है।और निशा के अलावा सनी दो जुड़वा बेटों की मां भी हैं।

2nd पर है Raveena Tandon

Bollywood Stars Adoption Stories: रवीना टंडन जिन्होंने अपनी ही बहिन की बेटियों को गोद लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।जिसमे कुछ लोगो का कहना था की ये रवीना के छिपे हुए बच्चे होंगे, जो शादी से पहले पैदा हुए होंगे। और कुछ नेक आंटियों ने पूछा कि अब मुझसे शादी कौन करेगा। हलाकि इन सबकी बातो वो इग्नोर करके वो अपनी लाइफ में आगे बड़ी जिसके बाद उन्होंने 2024 में शादी की जिनके हमसफ़र अनिल थडानी जिनसे उनकी लव मैरिज हुई क्यूंकि अनिल थडानी को उनकी दोनों बेटियों से कोई परेशानी नहीं थी। जिनसे वो भी बहुत खुश थे। और हम आपको बता दे निशा के आलावा इनके दो बच्चे है जिसमे से बेटी का नाम राशा और बेटे का नाम रणबीर और रवीना टंडन की शादी को 18 साल हो चुके हैं और दोनों कपल के बीच आज भी बहुत प्यार देखने को मिलता है।READ MORE : बॉलीवुड के ऐसे कौन से सितारे है जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी ।

Third नंबर आते है Mithun Chakraborty

Bollywood Stars Adoption Stories: डिस्को डांसर मिथुन चक्रवती का जिन्होंने अपने डांस से बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अलग ही पहचान बनायीं थी और ये एक एक्टर होने साथ साथ मार्शल आर्टस में ब्लैक बेल्ट भी हैं,जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ लोगों के दिल मे खूब इज्जत बनाई है,इसी का नतीजा है कि आज लोग उन्हें प्यार से मिथुन दादा कहकर बुलाते है और फिल्म इंडस्ट्रीज में इन्होने लगबग 350 से भी ज्यादा फिल्मों की है जिसमें उन्होंने बंगाली, उडि़या, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी भाषाओं की फिल्मे भी शामिल है। लेकिन बात करे इनकी पर्सनल लाइफ की तो ये शादी शुदा है जिनके चार बच्चे है।

और हम आपको बता दे मिथुन चक्रवाती एक एक्टर होने के साथ साथ काफी दरिया दिली इंसान भी है दरसल वो अपने फ़िल्मी करियर में बहुत बिजी थे।और जब उन्होंने एक खबर सुनी की एक नवजात बच्ची है जिसको कोई कूड़ेदान में छोड़ कर चला गया है।और जब ये खबर मिथुन चक्रवर्ती ने सुनी तो उनका बहुत दुःख हुआ और सोचा की इतनी नीच हरकत कोई कैसे कर सकता है इसीलिए उन्होंने वो बच्ची अपनानी ली। और उसको अपना नाम दिया जिसके बाद उसका नाम दिशानी रखा। और आज दिशानी न केवल माता पिता की बल्कि अपने तीन तीन भाइयों की भी लाडली हैं और वो भी आने वाले टाइम में फिल्मो में एंट्री कर सकती है

Four पर आती है Mandira Bedi

Bollywood Stars Adoption Stories: मंदिरा बेदी जिन्होंने वर्ल्ड कप में एक्स्ट्रा इनिंग्स की एकरिंग की थी दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे मूवी में अपनी सादगी भरी एक्टिंग से सबका मुँह मोह लिया था। जो ये महिला स्पोर्ट्स एंकर भी रह चुकी है जिन्होंने 2003 में सोनी के साथ अपना स्पोर्ट्स करियर शुरुवात की थी और आईसीसी वर्ल्ड कप और 2007 के वर्ल्ड कप में एक्स्ट्रा इनिंग्स की एकरिंग की भी की थी। और ये एक ऐसी एक्टर्स भी है जिन्होंने अपने कपड़ो को लेकर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी इन्होने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती गई, और हम आपको बता दे जबसे इन्होने एक गरीब बच्ची गोद ली है तबसे लोगो ने इन्हे ट्रोल करना बंद कर दिया है जिसका नाम तारा बेदी कौशल रखा और इसके आलावा मंदिरा का एक बेटा भी था जिसका नाम वीर है जो 9 साल का है और वो हमेशा से ही चाहती थी की उनको एक बेटी हो इसीलिए उन्होंने एक बेटी को अडॉप्ट किया।

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Exit mobile version