Bollywood Stars Making Fashion: 19वी सदी से लेकर सन 2000वी सदी तक इतनी बढ़ोतरी आयी की लोगो ने अपने पहनावे से लेकर हर चीज बदल डाली और इन्ही लोगो में से आते है बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के सेलेबिर्टी जो अपने स्टाइलिश लुक स्लीक वेस्टर्न आउटफिट्स, और स्मार्ट कैजुअल्स के चलते लाइमलाइट में बने रहते है उनके नाम है
- प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने अपनी अतरंगी ड्रेस से लोगो को चौंकाया
- दीपिका पादुकोड़ जो अपनी हर ड्रेस से लोगो का ध्यान आकर्षित करती है।
- करीना कपूर रेड कारपेट स्टाइल
- रणवीर सिंह के आउटफिट के तो किया ही कहने
प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने अपनी अतरंगी ड्रेस से लोगो को चौंकाया
Bollywood Stars Making Fashion: फर्स्ट नंबर पर है [ प्रियंका चोपड़ा ] जो बहुत शानदार और स्मार्ट वूमेन है और साथ ही ये मिस वर्ल्ड और अपने अच्छे फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। क्यूंकि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्रीज की सबसे मॉडर्न स्टाइलिश वूमेन में से गिनी जाती है। जिन्होंने हमेशा अपने स्टाइल को लेकर कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है। जिसमे वो आये दिन अपने स्टाइल में ड्रेप्ड सैटिन ड्रेस और Buy it ट्रेंच कोट Click here में नज़र आती हुई दिखी है। और आने वाले सालों में, उनके पसंदीदा में मिनी स्कर्ट, लेदर सेपरेट्स और बैंडेज ड्रेस जैसे ज़्यादा फॉर्म-फिटिंग सिल्हूट शामिल रहे है।
और 2014 में इनके स्टाइल को लेकर फिर से बदलाव देखने को मिला जिसमे उन्होंने जंपसूट और कॉउचर गाउन पहना है। और प्रियंका चोपड़ा का सबसे ज्यादा Fashionble ड्रेस जब पॉपुलर हुआ था। जब इन्होने 2017 में एक कस्टम-मेड राल्फ लॉरेन ट्रेंच कोट ड्रेस पहनी थी। जिसमे वो अपने अपने हस्बैंड निक जोंस के साथ अपने पहले मेट गाला में particpate किया था। और इसके आलावा इनकी और भी fashionble ड्रेसेस है जो लाइमलाइट में बनी रहती है।
दीपिका पादुकोड़ जो अपनी हर ड्रेस से लोगो का ध्यान आकर्षित करती है।
Bollywood Stars Making Fashion: सेकंड नंबर पर आती है[ दीपिका पादुकोण] जिनका स्टाइलिश डीवा चार्ट में सबसे ऊपर नाम हैं। स्टाइल की मिसाल है ये,और पठान मूवी की एक्टर्स लगातार राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर अपने फैशन कौशल का प्रदर्शन करती है। फिर चाहे वो ऑस्कर हो, पेरिस फैशन वीक हो, या कान्स हो या कोई मेट गाला हो , जिसमे दीपिका खुद को बेहतरीन स्टाइल आइकन के रूप में जरूर शामिल करती हैं। कमांडिंग पैंटसूट से लेकर कैजुअल टीज़ और डेनिम तक, उनका स्टाइल लोगो की तरफ इस कदर खिचता है जिसमें हर एक व्यक्ति उनकी ड्रेस को देखकर इम्प्रेस हो जाता है
और हम आपको बता दे इनको डेनिम बहुत पसंद है जिसमे इनको ज्यादा तर डेनिम लुक में देखा जाता है। और जब भी कोई पॉपुलर ड्रेसिस आती है तब दीपिका सबसे आगे आती है जिसमे वो चाहे बार्बीकोर हो या डेनिम-ऑन-डेनिम, स्टाइलिश डीवा यानिकि सब कर सकती हैं। और दीपिका का फैशन सेंस क्लासिक और एलीगेंट माना जाता है। और ये रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट लुक, वह हर बार अपने स्टाइल को लेकर लोगों को इंप्रेस करती हैं। दीपिका की सिंपल और एलिगेंट ड्रेसिंग सेंस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।READ MORE: बॉलीवुड के ऐसे कौन से सितारे है जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर दिखाई इंसानियत की मिसाल”
करीना कपूर रेड कारपेट स्टाइल
Bollywood Stars Making Fashion: थर्ड नंबर पर आती है [करीना कपूर] जिनके स्टाइल स्टेंटमेंट को खूब फॉलो किया जाता है। जो समय-समय पर अपने फैंस को टिप्स देती रहती हैं। और करीना कपूर सिर्फ अपने स्टाइल्स कपड़ो के साथ साथ एक व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और अपनी खुद की पहचान को एक नए तरीका से रखना सिखाती है।और जब ये रेड कारपेट में नज़र आती है तो अपने लुक से लोगो को हमेशा आश्चर्यजनक करती है। क्यूंकि एक बार वो एक फिल्मफेयर अवार्ड्स में खूबसूरत गोल्डन गाउन पहन कर आयी थी । जिसमे वो बहुत खूबसूरत लग रही थी। क्यूंकि उन्होंने इस गोल्डन गाउन के साथ साथ मिनिमल मेकअप और रेड लिप्स में परफेक्ट कॉम्बिनेशन किया था। और करीना कपूर अपने हर फेस्टिवल के दौरान अपने ड्रेसिस को लेकर काफी चर्चा में रहती है।
करीना कपूर सिर्फ रेड कार्पेट पे ही नहीं बल्कि वो कैजुअल वियर में भी कमाल दिखाती हैं। क्यूंकि एक बार उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कूल ग्रे स्वेटशर्ट और स्किनी जींस और ब्लैक चस्मा पहने देखा गया। जिसमे वो काफी बेहतरीन लग रही थी। और हम आपको बता दे करीना का स्टाइल स्टेटमेंट सिंपल रहता है लेकिन वो काफी एलिगेंट दीखता है। जो अक्सर अपने ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक्स से लोगों को काफी आकर्षित करती हैं। उनका मैटरनिटी फैशन भी ज्यादा चर्चा में रहता है।
रणवीर सिंह के आउटफिट के तो किया ही कहने
Bollywood Stars Making Fashion: फोर्थ नंबर पर है [रणवीर सिंह] अक्सर अपने लुक और फैशन की वजह से खबरों में रहते हैं और इंडस्ट्रीस के एक लोते ऐसे एक्टर है। जिन्होंने अपने अतरंगी फैशन से सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा है और रणवीर सिंह कई प्रोग्राम फंक्शन पर अजीबोगरीब ड्रेस पहने नजर आते हैं जिसमे उनकी आउटफिट के कलर और प्रिंट लोगों को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक बार फिर रणवीर सिंह ओरेंज ड्रेस में नजर आये,जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया।और हम आपको बता दे, ये कई बार तो स्कर्ट पहनकर भी लोगों के सामने आए हैं। जिसकी वजह से उनका बहुत मज़ाक बना था। और इनका फैशन सेंस बाकी सेलेबिर्टी से बहुत अलग और काफी बोल्ड नज़र आता है। जो अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन के लिए मशहूर हैं और अक्सर वाइब्रेंट और अनोखे आउटफिट्स में नज़र आते हैं। उनके फैशन स्टाइल को यूनीक और ड्रामैटिक कहा जाता है।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।