Hardik Pandya Love Life :भारतीय टीम के मशहूर खिलाडी Hardik Pandya और नताशा स्टेनकोविक काफी लम्बे समय से ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हार्दिक और नताशा अब अलग हो गए। ये जानकारी दोनों ने इंस्टग्राम पर पोस्ट करके दी थी। हार्दिक के अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिआ लोट चुकी है। वही हार्दिक पंड्या अपने दूसरे रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है
हार्दिक और जेस्मिन वालिए अपने अफेयर को लेकर चर्चा में है। हलाकि की अफेयर की गरमा गर्मी के बीच अब प्यार का पंचनामा एक्टर इशिता राज ने हार्दिक के लिए अपनी फीलिंग जाहिर की है। इशिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की वो हार्दिक को चाहने लगी है।
Hardik Pandya Love Life: Ishita Raj ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए जाहिर किया अपना प्यार |
Hardik Pandya Love Life: हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान इशिता ने बतया की उन्हें हार्दिक पंड्या से प्यार हो गया और उन्होंने ये भी बतया की वह हार्दिक के बालेबाजी की दीवानी हु , वो एक बेहतरीन क्रिकेटर है। और आगे इशिता ने अपने इंटरव्यू के दौरान एक रैपिड फायर में राउंड में हार्दिक पंड्या के लिए अपने प्यार का इज़हार किया। और इसी इंटरव्यू के दौरान इशिता से पूछा गया की आप हार्दिक पंड्या को कौन सा टैग देना चाहेंगे तो इस पर इशिता राज ने रिएक्ट करते हुए कहा की हार्दिक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, उन्हें बेटिंग करते देखना काफी मजेदार होता है। वह मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं और मैं उनसे प्यार करने लगी हूं।’ हालांकि हार्दिक के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नताशा स्टेनकोविक ने ये भी बताया कि हार्दिक के लिए उनका यह प्यार केवल एक फैन की तरह है। Read More: Varun Dhawan की एंट्री हो चुकी है बॉर्डर 2 में नज़र आएंगे सनी देओल संग
Hardik Pandya Love Life: क्या जैस्मिन वालिया को डेट केर रहे है हार्दिक पंड्या।
Hardik Pandya Love Life: हार्दिक पंड्या की वेकेशन की कुछ फोटो सामने आयी थे। इन फोटो में हार्दिक उन्ही जगह पोज़ दे रहे है। जहा जैस्मिन वालिया पोज़ दे रही थी। जैसे ही दोनों ने अपने Official इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर की वैसे ही लोगो ने इनके अफेयर की चर्चा जोर पकड़ने लगी। हलाकि अभी नताशा और हार्दिक दोनों ने ही इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।और आपको बता दे सोनू के टीटू की स्वीटी में इशिता राज अहम किरदार में थी। उसी फिल्म में नताशा स्टेनकोविकने एक आइटम सांग किया था ये नताशा और इशिता की पहली और आखिरी मुलाकात थी। इशिता ने बताया की उस Song के बाद वो नताशा से कभी नहीं मिली वही जब पूछा गया की आप नताशा को किया Teg देना चाहोगे तो इशिता ने उनको हेश टैग प्रिंटी का Teg दूंगी
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।