Site icon Filmi Halchal

Varun Dhawan की एंट्री हो चुकी है बॉर्डर 2 में नज़र आएंगे सनी देओल संग

Varun Dhawan in border 2

Border 2 in Varun Dhawan

Varun Dhawan ने आगे और भी लिखा जेपी दत्ता की वॉर फिल्म आज भी मेरी पसंदीदा मूवी में से एक है। वरुण ने आगे और भी कहा । जेपी सर और भूषण कुमार दुवारा प्रोडूसर बॉर्डर में एक रोल करना मेरे करियर के लिए बहुत गौरव का पल है जिसे में भूले से भू नहीं भुला पाउँगा। मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला,जिसे ये और भी जयदा खास पल बन गया। में एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। जो भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने का दावा करती है। में आप सब का आशीर्वाद चाहता हूँ जय हिन्द।

Exit mobile version