IIfa Awards 2024 इस बार का आयोजन अबू धाबी में होगा और इस बार इस आइफा में तड़का लगाएंगे शाहरुख़ खान के साथ कारन जोहर।
Guddu
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) आपको दे IIfa Awards 2024 अपने 23 साल पुरे कर चूका है और इस बार का संस्करण 24 वा होगा और ये अबू धाबी में होने वाले है। इस बार ये अवार्ड शो तीन दिन के लिए होने वाला है 27 से 29 सितम्बर तक होने वाला है दोस्तों IIfa Awards 2024 हर बार की तरह बॉलीवुड की दुनिया को चकचोँद कर हर बार की तरह दुनिया भर के लोगो का दिल जीतता है
IIfa Awards 2024 आइये जानते इस बार कब और कैसे होगा।
दोस्तों ये अवार्ड शो तीन दिन क लिए 27 से 29 सितम्बर तक होगा जिसे शाहरुख़ खान होस्ट करने वाले है जिनका साथ देंगे कारन जोहर इस तीन दिन के अवार्ड शो में पहले दिन यानि की पहले दिन 27 सितम्बर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जश्न मनाया जायेगा। दूसरे दिन यानी 28 सितम्बर को IIfa Awards 2024 और तीसरा दिन यानि 29 सितम्बर को आल नाईट म्यूजिक को समर्पित होगा इस समारोह में बॉलीवुड समित साउथ इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिगज शामिल होंगे। और हर बार की तरह बड़े बड़े सितारों का जलवा देखने को मिलेगा।
IIfa Awards 2024शाहरुख़ ने ये बोल कर करि ख़ुशी जाहिर।
IIfa Awards 2024 में शाहरुख़ और कारण एक साथ होस्ट करने वाले है और ये दोनों जब भी स्टेज पर होते है तो लोगो इनकी जोड़ी काफी पसनद आती है आईफा अवार्ड्स पर शाहरुख़ खान ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बोलै है। आईफा अवार्ड्स हर भारतीय सिनेमा का फेस्टिवल है जिसकी गूंज दुनिया हर में रहती है और सालो से इसके साथ जुड़े रहना मेरे लिए अधभुत रहा है। में आईफा की ऊर्जा और भव्यता को एक बार फिर जीवंत करने के लिए उत्सुक हु।
कारन जोहर ने भी दिया रिएक्शन।
कारन ने कहा में बहुत खुश हु एक बार फिर मुझे इतने बड़े शो को होस्ट करने का मौका मिला। पिछले दो दशक से आईफा अवार्ड्स मेरी यात्रा का निर्णायक सफर रहा है मेरे पिता शुरुवाती वर्षो में आईफा के सलाहकार के बोर्ड के एक मह्तवपूण सदस्य थे जिहोने भारतीय सिनमा को जश्न मानाने के मिशन में योगदान दिया था। आईफा के साथ उनका जुड़ाव हमरे लिए गर्व की बात है इस 27 से 29 सितम्बर तक मेरे प्रिये मित्र शाहरुख खान के साथ स्टेज साँझा करना मेरे लिए गर्व की बात है।
शहीद कपूर ने भी किया रियेक्ट।
शहीद ने भी कहा की आईफा हमेशा मेरे लिए एक रोमांचक सफर रहा है और जब भी में उस भव्ये मंच पर कदम रखता हु तो इसमें में मैजिक फील करता हु अब अबू धाबी में परफॉर्म करने के लिए बहुत एक्ससिटेड हु। और ये बहुत खास होने वाला है में फेन्स को इस बार कुछ डिफरंट देखने वाला हु। जिसके के लिए में पूरी तरह तैयार हु। Read More ; पुष्पा 2 और भूल भुलैया 3 कुछ और भी फिल्म 2024 में सिनेमा घरो में बजायेंगी डंका।
IIfa Awards2024 एक बार बॉलीवुड फिर साबित कर देगा बॉलीवुड का ग्लमेर और चमक को किसी भी चीज़ से काम नहीं रहने वाला है। इस बार भी कई तरह के डांस परफॉमेंस और स्टेज पर कमेडी देखने को मिलेगी बल्कि यही चीज़ बॉलीवुड और उसकी विविधता को दर्शाता है
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।