Up Coming Movie : पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मूवी आते ही सिनेमा घरो में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है यह फिल्म 2018 में आयी स्त्री का ही सीक्वल है हलाकि इस साल स्त्री एकलौती Film नहीं है जिसने बोस ऑफिस पर अच्छी कमाई की है साउथ और हॉलीवुड की कुछ मूवी ने भी इंडिया में बहुत अच्छा कलेक्शन किया है और कुछ मूवी और है जो धमका मचने के लिए रेडी है
पुष्पा 2 दा रूल
Up Coming Movie : फिल्म पुष्पा 2 इस साल की आने वाली 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मो में से एक है ये फिल्म पहले अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन इसके निर्मातोआ ने इस मूवी की डेट आगे बड़ा दिया ये तो पता नहीं निर्माताओं ने डेट को आगे कियो बढ़ाया पर ये मूवी जब भी सिनेमा घरो में आएगी काफी रिकॉर्ड अपने नाम करेगी इस मूवी की हाइप लोगो में पहले से ही काफी बनी हुई है
सिंघम अगेन
Up Coming Movie : सिंघम अगेन रोहित shety दुवारा निर्देशित ,जिसमे अजय देवगन , रणवीर कपूर , दीपिका पादुकोण ,तगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे कई एक्टर इसमें नज़र आएंगे आपको बता दे ये मूवी भी पहले अगस्त के महीने में ही रिलीज़ होने वाली थी पर इस मूवी की डेट को भी आगे बड़ा दिया गया अब इस मूवी को दिवाली के मोके पर रिलीज़ किया जायेगा। इस मूवी का भी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रह है
भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 ये मूवी सन 2022 में रिलीज़ हुई मूवी का सीक्वल है इस भूल भुलैया 3 मूवी में कार्तिक आर्यन विद्या बालन और तृप्ति डिमरी जैसे बड़े सितारे है सन 2022 में आयी मूवी भूल भुलैया 2 उस साल की सबसे जयदा कमाई करने वाली मूवी बनी थी और लोगो को भी इस बार मूवी से काफी उमीदे है ये एक बार और लोगो को अपनी Horror Comedy से लोगो का दिल जितने में कामयाब हो पायेगी।
लाइफ इन दिनों
Up Coming Movie : ये मूवी 2007 में आयी मूवी लाइफ इन मेट्रो की स्पिन ऑफ़ है अनुराग वसु की लाइफ इन दिनों जो आजकल रिश्ते कैसे होते है इस बेस्ड पर है आदित्य राय कपूर ,सारा अली खान , पंकज त्रिपाठी ,नीना गुप्ता ,कोंकण सेन शर्मा , अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों से सजी मूवी पहले सितम्बर में रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब इसे 29 नवम्बर 2024 को रिलीज़ किया जाना है।