Poor Bollywood Stars, Success Through Hard Work :बॉलीवुड के ऐसे कौन से सितारे है जो जमीन से उठ कर सीधा आसमान तक़ पहुंचे है

Poor Bollywood Star

Poor Bollywood Stars: वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में काफी ऐसे एक्टर है जिनको पता है गरीबी क्या होती इसीलिए वो ज्यादातर गरीबों की मदद करते है लेकिन इस आर्टिकल में आज हम गरीबी को पीछे छोड़ कर फिल्मों में कामियाबी पाने वाले स्टार्स के बारे में बतायगे बॉलीवुड इंडस्ट्रीस में कई एक्टर है जो आये दिन सोशल मीडिया पे गरीबो की हेल्प करते हुए नज़र आते है बात करे कुछ ऐसे एक्टर की जिन्होंने अपनी आधी लाइफ गरीबी में गुजारी है और उसके बाद अपनी कड़ी मेहनत से बुलंदिया तक़ पहुंचे है. ऐसे एक्टर बॉलीवूड इंडस्ट्रीज में काफी है

  • अक्षय के शुरुवाती दिन।
  • Poor Bollywood Stars: बॉलीवुड में ऐसे भी एक्टर है। जो गरीब घर में पैदा थे लेकिन अपनी मेहनत से लाइफ स्टाइल अमीरी में बदल दी जिनमे एक स्टार का नाम है अक्षय कुमार जो आज अच्छी लाइफ स्टाइल जी रहे लेकिन इस अच्छी लाइफ स्टाइल के पीछे इनका काफी स्ट्रगल रहा है जो एक्टिंग के साथ मार्शल आर्ट्स में भी चैंपियन है और मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बैक होल्डर है और इनके बचपन से इनकी फॅमिली स्तिथि कुछ ज्यादा सही नहीं थी जिसके के लिए इन्होने 15 साल की उम्र से ही छोटे मोठे काम करना स्टार्ट कर दिया था जैसे की इन्होने कलकत्ता में ट्रेवल एजेन्सी या किसी होटल रेस्टुरेंट या फिर कभी दिल्ली में में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचीं और इनके बारे में यह तक भी सुना है की उन्होंने मुंबई में एक Kwality नाम से एक रेस्टोरेंट भी खोला था जिससे वो अपने घर की स्थिति और अपने करिअर को सुधार सके जिसके लिए उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से कम्पलीट की और मुंबई में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली थी।
  • अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्रीस में कैसे आये थे
  • Poor Bollywood Stars: अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपने एक स्टूडेंट के जरिये से आये थे दरअसल वो मार्शल आर्ट्स की कोचिंग भी दिया करते थे जिसकी वजह से उनके एक स्टूडेंट उनसे कहा था की आपकी पर्सनलटी बहुत अच्छी है आपको मॉडलिंग में try करना चाहिए जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपने करिअर को शुरुवात मॉडलिंग से की थी जिसके लिए छोटे से बड़े ऐड किये और उसके बाद अपने करिअर फर्स्ट मूवी सौगंध. खिलाडी जैसी सुपरहिट मूवीस में काम किया और जिसके बाद इन्हे लगातार अच्छी फिल्मे मिलने लगी जैसे की धड़कन’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 30 साल के एक्टिंग करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले अक्षय को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। और अक्षय कुमार खिलाडी के नाम से भी काफी फेमस है क्यूंकि वो ज्यादातर अपनी फिल्मो में खुद ही खतरनाक स्टंट करते हैं
  • “सपनों का पीछा करने वाला कलाकार
  • Poor Bollywood Stars: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव बुढाना में जन्मे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जो बहुत गरीब फॅमिली से बिलोंग करते है जिनका सपना था की वो फिल्मो में एक्टर बने लेकिन इनके सपने उनके परिवार के बजट से बाहर थे। जिसके के लिए इन्होने अलग अलग फेक्टरीस और दिल्ली में चौकीदार की नौकरी भी की ताकि वो अपने परिवार के लिए और अपने स्कूलिंग के लिए कुछ पैसे कमा सके लेकिन इनकी मंजिल तो कुछ और ही थी क्यूंकि फैक्ट्री में काम करते हुए ये थिएटर और नाटकों से जुड़ गए और इन थिएटर और नाटकों ने नवाज़ुद्दीन को प्रेरित किया जिन्होंने अंततः सफलता पायी और कड़ी मेहनत करने के बाद. इनको एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में शामिल होने का मौका मिल गया था
  • ऐसे हुई फिल्मी शुरुआत
  • Poor Bollywood Stars: स्टार्टिंग करिअर में इन्होने काफी संगर्ष करा है जैसे की अपने फेस को लेकर या अपनी कद काठी को लेकर और यहां तक की इनके अपने रिश्ते दार भी इनका मज़ाक उड़ाते थे जो कहते थे नवाज़ुद्दीन फिल्मों में काम करने की बात करता है,क्या उसने कभी अपनी शक्ल देखी है जिसके बाद उनकी माँ ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्होंने तय किया कि अब तो इसी शक्ल सूरत के साथ फिल्मों में काम करना ही है ताकि उनकी माँ लोगों को जवाब दे सके उसके बाद तो आप सब तो जानते ही है इन्होने अपनी कड़ी मेहनत से अपने फिल्म करिअर की स्टार्टिंग सरफोश फिल्म से की थी जिसमे इन्होने फर्स्ट रोल निभाया था जिसके बाद इन्होने कभी पीछे मूढ़ कर नहीं देखा और लगातार द लंचबॉक्स और गैंग ऑफ वासेपुर जैसी सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज को दी

शाहरुख़ का फ़िल्मी सफर नहीं था आसान।

  • Poor Bollywood Stars: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के जाने-माने अभिनेता शाहरुख़ खान आज किसी के परिचय की मोहताज नहीं हैं। जिन्होंने अपनी किस्मत को कभी दोष नहीं दिया, बल्कि अपनी मेहनत से खुद अपनी किस्मत लिखी। और इन्होने 16 साल की उम्र में अपने पिता खो दिया जिसके बाद पुरे घर की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली जिनके लिए वो दिन में स्कूल जाते और परिवार की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए शाम को रेस्टोरेंट पर काम भी करते थे जिसके बाद वो अपनी लाइफ में पूरी तरह से मजबूत बन गए थे लेकिन बात करे उनके एक्टिंग से रिलेटिड की तो एक बार वो फूटबाल खेल थे फुटबॉल खेलते हुए तभी उनके चोट लग गयी थी जिसकी वजह से उनको टीम से बहार कर दिया था और तभी उनके एक दोस्त उनको सलाह दी की तुम्हे एक्टिंग शो में भाग लेना चाइये जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आ गया। और उनका पूरा ध्यान एक्टिंग की तरफ जाने लगा।और उसके बाद ये अपने कॉलेज की पढाई के दौरान एक्टिंग सीखने के लिए बैरी जॉन स्टूडियो जॉइन कर लिया और वहीं से एक्टिंग सीखने लगे।
  • जिसके बाद इनको नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला लिया। और अपने करियर की स्टार्टिंग एक फौजी सीरियल से की थी । लेकिन इसके बाद फिल्मो एक्टिंग करना चाहते थे और एक्टिंग करने वो मुंबई आये थे जहां उन्होंने बहुत संघर्ष किया कभी कभी तो उनके पास किराये देने के लिए पैसे भी नही हुआ करते थे तो वे डायरेक्टर या प्रोडूसर के ऑफिस में ही सो जाया करते थे। कभी-कभी वो अपने दोस्तों घर भी सो जाया करते थे लेकिन इन्होने कभी हर नहीं मानी क्यूंकि इनका कहना है जिंदगी में संघर्ष करना आवश्यक है; क्यूंकि यही हमें मजबूत बनाता है। और इतनी मेहनत करने के बाद इनको बॉलीवुड की मूवी दीवाना आयी जिसमे इन्होने एक लीड एक्टर का रोल निभाया जो जबरदस्त हिट रही थी इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान को फिल्म फेयर में Best Debut Male Actor का अवार्ड भी मिला।किंग खान की सुपरहिट मूवी शारुख खान की फिल्मो के मामले में ज्यादा तर अव्वल ही आते है जिसके के लिए इन्हे काफी आवर्ड भी मिले है लेकिन बात करे इनकी मूवी की तो ‘बाजीगर,दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ ,देवदास ,चक दे इंडिया’ और इनके आलावा इनकी काफी मूवी है जो बहुत पॉपुलर हुई थी और हम आपको बता दे वह समय-समय गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP