Filmi Halchal

4 South Indian Actors Famous In Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपनी किस्मत चमकाने वाली साउथ की कुछ एक्टर्स

South Indian Actors Famous In Bollywood

South Indian Actors Famous In Bollywood: बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमकाने वाली साउथ की कई ऐसी एक्टर्स जो आज फिल्म इंडस्ट्री का अहम हिस्सा हैं।

South Indian Actors Famous In Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज जिसकी शुरुवात सन्न 1913 में हुई थी जो आज के टाइम में काफी पॉवरफुल फिल्म इंडस्ट्री है जिसको इंडिया में कोई पीछे नहीं कर सकता और अगर बात करे कुछ साउथ की एक्टर्स की तो जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में कदम रखते ही एक अलग पहचान बनायीं थी। और आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। उनके नाम है।


South Indian Actors Famous In Bollywood

फर्स्ट नंबर है आसीन

आसीन जो शादी के बंधन में बंध कर सोशल मीडिया और फिल्मो से दूर हो गयी है जिन्होंने बॉलीवुड मूवीज गजनी ,रेडी, खिलाडी 786 से अपनी अच्छी खासी पहचान बनायीं थी। और इन्होने अपने कार्यर की स्टार्टिंग साउथ की फिल्मो से की थी जिसमे इन्होने, एम कुमारन पुत्र , महालक्ष्मी , अम्मा नन्ना ओ तमिलय अम्माई ,जैसी फिल्मो में काम किया था। और हम आपको बता दे ,इनको साथ भाषाओं का ज्ञान है जिनके नाम मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, फ्रेंच है और अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से इनको अवार्ड भी मिल चुके है जिनमे से इनकी अम्मा नन्ना ओ तमिलय अम्माई मोवी के लिए इनको फिल्म फेयर अवार्ड मिला था और दूसरा अवार्ड इनको गजनी मूवी के बेस्ट फीमेल अवार्ड मिला था।

सेकंड नंबर पर है तम्मना भाटिया

South Indian actors famous in Bollywood: तम्मना भाटिया जो साउथ और बॉलीवुड की टॉप एक्टर्स में से गिनी जाती है।जिन्होंने बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्मो में काम किया है। जिनसे इनकी बहुत पहचान बड़ी है और उन बॉलीवुड फिल्मो के नाम है हिम्मतवाला ,एंटरटेनमेंट,बब्बली बाउंसर ,और इन फिल्मो के साथ साथ तम्मना को बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलेबिर्टी के साथ काम करने का मौका मिला।

अगर बात करे इनकी साउथ की फिल्मो की तो हम आपको बता दे तमन्ना ने बहुत ही कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था जिसकी शुरुवात इन्होने 15 साल की उम्र से की थी जिसमे इनकी पहली फिल्म का नाम चांद सा रोशन चेहरा थी।और इन्होने हिंदी फिल्म के आलावा, तमिल ,कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया है। और जल्द ही तमन्ना भाटिया करण जौहर की ओटीटी सीरीज़ ‘पीपिंग मून’ में दिखाई देंगी ।

थर्ड नंबर पर है दीपिका पादुकोण

South Indian actors famous in Bollywood: South Actress दीपिका पादुकोण आपको जानकर हैरानी होगी की दीपिका पादुकोड़ पहले साउथ इंडस्ट्रीज की फिल्मो में काम करती थी जहाँ उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या और कोचादैयां फिल्मो में काम किया और उसके बाद इनको बॉलीवुड फिल्म ओम शांति ओम में काम करने मौका मिला जिसमे इन्होने बेहतरीन परफॉमिस दी जिसकी वजह से इनको सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।और हम आपको बता दे ये दीपिका एक ऐसी फॅमिली से बिलोंग करती है जहाँ पर इनकी फॅमिली स्पोर्ट्स को ज्यादा पसंद करते है।

क्यूंकि इनकी फॅमिली में इनके पापा और इनकी एक सिस्टर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे। और इनकी सिस्टर पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी है।और इस वजह से इनको भी खेल में रूचि थी। जिस वजह से वो बैडमिंटन बहुत अच्छा खेलती थी। लेकिन धीरे धीरे जब वो बड़ी हुई तो वो मॉडलिंग और एक्टिंग में ज्यादा ध्यान देने लगी।READ MORE: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के ऐसे कौन से सेलेबिर्टी है जिन्होंने आपने एक्टिंग के चलते पढ़ाई छोड़ दी। पढ़ाई छोड़कर सफलता पाने वाले बॉलीवुड स्टार्स

फोर्थ नंबर है नयनतारा

South Indian actors famous in Bollywood: फोर्थ नंबर है नयनतारा जो ज्यादातर ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम करती है। जिनकी एक्टिंग इतनी दमदार होती है की वो हर फिल्म के लिए बहुत मोटी रकम लेती है। लेकिन बात करे इनकी बॉलीवुड फिल्म की तो हम आपको बता दे इन्होने बॉलीवुड की बीएस एक ही फिल्म में काम किया जिसका नाम जवान है। और ये साउथ इंडस्ट्रीज की सबसे बेस्ट एक्टर है

जिन्होंने ‘वेलइक्करन’, इमइक्का नोडिगल, कोलाइथुर कालम‘आया जैसी फिल्मो काम किया और इनकी सबसे सबसे सुपरहिट फिल्म रजनीकांत की ‘चंद्रमुखी’ थी, जो हिंदी में ‘भूलभुलैया’ नाम से रिलीज हुई। और हम आपको बता दे सुपरस्टार शाहरुख खान जिनके साथ काम करना हर लड़की का सपना होता है लेकिन नयनतारा शाहरुख की फिल्म में काम करने से भी मना कर चुकी हैं। जिसका नाम ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ है और इस फिल्म में इनको एक आइटम सॉन्ग पर डांस करना था। जिसके के लिए इन्होने मना कर दिया था।

आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।

Exit mobile version