इंडियन सिनेमा की ब्लॉकबस्टर मूवी बॉर्डर तो सभी ने देखि ही है जी है और अब सनी देओल की बॉर्डर 2 मूवी का सभी को बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। बॉर्डर की सभी छोटी बड़ी अपडेट पर लोगो की नज़र रहती है। हाल ही अपडेट में बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री हुई है Varun Dhawanने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये एक बड़ा पोस्ट करके ये जानकारी दी है वरुण के फेन्स इस जानकारी को पाकर बहुत खुश और उत्साहित नज़र आ रहे है। सनी देओल की ये ब्लॉकबस्टर मूवी 2026 को 26 जनवरी को सिनेमा घरो में दस्तक देगी।
Varun Dhawan ने शेयर की पोस्ट।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर Varun Dhawan अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में उनकी voice है और उस वीडियो के बैकग्राउंड में वो कहते नज़र आ रहे है। दुश्मन की हर गोली से जयहिंद बोल कर टकराता हू। जब धरती माँ बुलाती है सब छोड़कर आता हूँ। हिन्दुतान का फौजी , इसके बाद एक पोस्ट शेयर करके लिखा है।, में क्लास फोर्थ का एक Child था।जब में चन्दन सिनेमा गया और मेने बॉर्डर देखि थी और इसे जयदा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी हॉल में राष्ट्र गौरव की अनुभूति याद है। जो हमसबने महसूस की थी। मेने उन्हें आर्म्ड फोर्सेज की तरह देखना शुरू किया। और में आजतक उससे सलाम करता हूँ। की वे कैसे हमारे बॉर्डर पर या प्राकर्तिक आपदा के दौरान सुरक्षा करते है।Read More: IIfa Awards 2024 इस बार का आयोजन अबू धाबी में होगा और इस बार इस आइफा में तड़का लगाएंगे शाहरुख़ खान के साथ कारन जोहर।
Varun Dhawan ने बोला में सनी देओल के संग काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।
Varun Dhawanने आगे और भी लिखा जेपी दत्ता की वॉर फिल्म आज भी मेरी पसंदीदा मूवी में से एक है। वरुण ने आगे और भी कहा । जेपी सर और भूषण कुमार दुवारा प्रोडूसर बॉर्डर में एक रोल करना मेरे करियर के लिए बहुत गौरव का पल है जिसे में भूले से भू नहीं भुला पाउँगा। मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला,जिसे ये और भी जयदा खास पल बन गया। में एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। जो भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने का दावा करती है। में आप सब का आशीर्वाद चाहता हूँ जय हिन्द।
आशा है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हमें अपने विचार और प्रतिक्रया जरूर दे। हम आगे भी आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प खबरे लेके आएंगे तबतक के लिए बने रहे हमारे साथ मतलब फ़िल्मी हलचल के साथ।
One thought on “Varun Dhawan की एंट्री हो चुकी है बॉर्डर 2 में नज़र आएंगे सनी देओल संग”
One thought on “Varun Dhawan की एंट्री हो चुकी है बॉर्डर 2 में नज़र आएंगे सनी देओल संग”